ETV Bharat / state

चतरा में भारी मात्रा में शराब जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार - शराब जब्त

चतरा में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चतरा सदर थाना (Chatra Sadar Police Station) क्षेत्र अंतर्गत यादव होटल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक पिकअप को रोका गया, जिससे 275 पेटी देशी और 45 पेटी विदेशी शराब बरामद किया गया. पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat
शराब तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 9:37 AM IST

चतरा: पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभिायन (Campaign Against Liquor Smuggler) चला रही है. पुलिस को बुधवार को शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता भी मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने एक पिकअप वैन जब्त किया है, जिससे 275 पेटी देशी और 45 पेटी विदेशी शराब बरामद किया है. वहीं तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढे़ं: राजस्थान के दो अफीम तस्कर झारखंड में गिरफ्तार, 35 लाख का डोडा जब्त

एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चतरा पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की, जिसमें बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने झारखंड नंबर प्लेट के एक पिकअप वैन को जब्त किया, जिससे भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया. एसडीपीओ अविनाश कुमार और उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर निर्मल मरांडी ने चतरा सदर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की पूरी जानकारी दी.

शराब तस्कर गिरफ्तार

सदर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि हजारीबाग से चतरा होते हुए शराब की बड़ी खेप बिहार जाने वाली है. इस सूचना के आधार पर एक टीम बनाई गई. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत यादव होटल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक पिकअप वैन को रोक कर तलाशी ली गई, जिसमें अवैध शराब लोड पाया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में जयंत कुमार, अमित पासवान और रंजीत वर्मा शामिल है. टीम में एक्साइज विभाग के पदाधिकारी, सदर थाना प्रभारी लव कुमार समेत कई पुलिस जवान शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.