ETV Bharat / state

चतरा: सड़क दुर्घटना में होमगार्ड जवान की मौत, परिवार में मातम - Home Guard jawan died in road accident in Chatra

पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. लोगों से अपने घर से नहीं निकलने की अपील की जा रही है. बावजूद इसके लोग सड़क पर निकलते हैं और तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हैं. इस वजह से अक्सर किसी न किसी की जान चली चली जाती है. ऐसी ही एक घटना चतरा में भी घटी है.

सड़क दुर्घटना में होमगार्ड जवान की मौत
road accident in Chatra
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 5:48 PM IST

चतरा: जिला समाहरणालय के समीप एक कार और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में ड्यूटी पर तैनात होम गार्ड के जवान अमेरिका यादव गंभीर रूप से घायल हो गए.

देखें पूरी खबर

परिजनों का रो-रोकर बुरा

आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद होमगार्ड जवान के शव को रिम्स से सिमरिया प्रखंड के बनासाडी स्थित उनके पैतृक आवास लाया गया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी का एलान- देश में तीन मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन

अनुदान के तहत दी जाएगी 2 लाख की राशि

वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. होमगार्ड के कंपनी कमांडर सतील कुमार लकड़ा ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए तत्काल परिजनों को पांच हजार रुपये देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजन को अनुग्रह अनुदान के तहत 2 लाख की राशि जल्द ही उपलब्ध करवा दी जाएगी. कंपनी कमांडर ने कहा कि मृतक के आश्रित को अनुकंपा पर नौकरी देने के लिए सरकार को पत्र लिखा जाएगा.

चतरा: जिला समाहरणालय के समीप एक कार और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में ड्यूटी पर तैनात होम गार्ड के जवान अमेरिका यादव गंभीर रूप से घायल हो गए.

देखें पूरी खबर

परिजनों का रो-रोकर बुरा

आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद होमगार्ड जवान के शव को रिम्स से सिमरिया प्रखंड के बनासाडी स्थित उनके पैतृक आवास लाया गया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी का एलान- देश में तीन मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन

अनुदान के तहत दी जाएगी 2 लाख की राशि

वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. होमगार्ड के कंपनी कमांडर सतील कुमार लकड़ा ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए तत्काल परिजनों को पांच हजार रुपये देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजन को अनुग्रह अनुदान के तहत 2 लाख की राशि जल्द ही उपलब्ध करवा दी जाएगी. कंपनी कमांडर ने कहा कि मृतक के आश्रित को अनुकंपा पर नौकरी देने के लिए सरकार को पत्र लिखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.