चतरा: जिले के दक्षिणी वन प्रमंडल क्षेत्र में टंडवा वन के बरवाडीह और पदमपुर गांव में देर रात एक दर्जन छोटे-बड़े हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया है. हाथियों के झुंड ने बरवाडीह गांव के रहने वाले सनीचरी देवी के खपरैल मकान और पदमपुर के रहरेठवा टोला के रहने वाले रमन गंझू के घर की दीवार को ध्वस्त कर दिया. इसके साथ ही मकान में रखे अनाज को तहस-नहस कर बर्बाद कर दिया. बताया जा रहा है कि हाथियों के झुंड ने कई जानवरों को भी मार दिया है.
यह भी पढ़ेंःचतरा: अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, नगद, बाइक और मोबाइल बरामद
ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया, जब परिवार के सभी सदस्य अपने घरों में सो रहे थे. इसी दौरान हाथियों का झुंड अचानक घरों में तोड़फोड़ करने लगा, तभी लोगों की नींद खुली और जान बचाते हुए बाहर भागे. इतना ही नहीं, हाथियों ने फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है. पीड़ित परिवारों ने वन विभाग से क्षतिपूर्ति की मांग की है. हाथियों के दोबारा इलाके में प्रवेश से ग्रामीण दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं.
एक महीना पहले भी हाथियों ने मचाया था उत्पात
बता दें कि करीब एक महीना पहले हाथियों के झुंड ने टंडवा थाना क्षेत्र के उर्सु, बिंगलात, उतराठी और पिपरवार समेत आधा दर्जन गांवों में जमकर उत्पात मचाया था. इसके साथ ही मकानों को क्षतिग्रस्त और फसलों को नुकसान पहुंचाया था. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम के सहयोग से हाथियों के झुंड को खदेड़ कर भगाया था.