चतरा: महागठबंधन कोटे के राजद प्रत्याशी व प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता सोमवार को चतरा विधानसभा सीट से अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. इस दौरान राजद नेता बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, राजद प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह, राजद के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुभाष यादव समेत महागठबंधन में शामिल कांग्रेस और झामुमो के दर्जनों दिग्गज नेता शिरकत करेंगे.
महागठबंधन के नेता चुनावी महाकुंभ का करेंगे शंखनाद
पूर्व मंत्री के नामांकन के बाद सदर थाना मैदान में जनसभा का आयोजन होगा, जहां से महागठबंधन के नेता चुनावी महाकुंभ का शंखनाद करेंगे. जनसभा को लेकर महागठबंधन नेताओं की ओर से बेहद स्तर पर तैयारियां की जा रही है. एक ओर जहां सदर थाना मैदान में बड़े स्तर पर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है तो वहीं विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने से समर्थकों को नामांकन और जनसभा में शिरकत करने को लेकर आमंत्रित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-मतदान केंद्रों पर बढ़ाई जाएगी सुरक्षा, DC-SSP ने किया बूथों का निरीक्षण
जोर-शोर से हो रही है तैयारियां
राजद जिला अध्यक्ष ने बताया कि नामांकन कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने को लेकर पार्टी और महागठबंधन में शामिल विभिन्न दलों के नेता जोर-शोर से तैयारियों में लगे हैं. उन्होंने बताया कि नामांकन कार्यक्रम और जनसभा में शिरकत करने को लेकर झामुमो और कांग्रेस के भी शीर्ष नेताओं को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि नामांकन के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत अन्य दिग्गज नेता सदर थाना मैदान में आयोजित सभा में क्षेत्र के कोने-कोने से पहुंचे जनसमूह को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें-टिकट घोषणा के बाद सरयू राय ने मानी पार्टी में गुटबाजी की बात, कहा- एक सीमा तक होती है लॉबिंग
महागठबंधन के शीर्ष नेता महाकुंभ का करेंगे शंखनाद
कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सभी प्रखंडों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं. जिला अध्यक्ष ने बताया कि जनसभा के दौरान ही महागठबंधन के शीर्ष नेता महाकुंभ का शंखनाद करेंगे. इस दौरान विभिन्न दलों के दर्जनों नेता और कार्यकर्ता भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. बता दें कि झाविमो को छोड़ राजद का दामन थामने वाले चतरा विधानसभा क्षेत्र का दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता को महागठबंधन कोटे से राजद ने अपना प्रत्याशी बनाया है. पार्टी का सिंबल मिलने के बाद से सत्यानंद भोक्ता इलाके में जोर-शोर से जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से समर्थन मांग रहे हैं.