चतरा: नशाखोरी के खिलाफ चतरा पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. बता दें कि चतरा एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की जा रही है. इस सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गांगपुर स्थित एसडीपीओ के नेतृत्व में एंटी क्राइम चेकिंग और वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. तस्करों के पास से पुलिस ने 22 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. साथ ही गिरफ्तार ब्राउन शुगर के तस्करों की निशानदेही पर एक अन्य तस्कर को बलबल गांव से पुलिस ने दबोच लिया.
कुल 41 ग्राम ब्राउन शुगर बरामदः गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर चतरा के गिद्धौर थाना क्षेत्र के सलका गांव के रहने वाले सुंदर भुईयां की दुकान में छापेमारी कर 19 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. पूरी कार्रवाई में कुल 41 ग्राम ब्राउन शुगर पुलिस ने बरामद किया है. जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है. पुलिस ने मामले में कुल ब्राउन शुगर के चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले पर सिमरिया के एसडीपीओ अशोक रविदास ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई एसपी के निर्देश पर की गई थी. इस कार्रवाई में कुल 41 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ चार नशा के कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है.
इन तस्करों की हुई गिरफ्तारीः तस्करों की पहचान गिद्धौर गांव निवासी राम कुमार साव, गिद्धौर के ही दीपेन्द्र दांगी, उंटा गांव निवासी रंजन कुमार दांगी और पदमा थाना क्षेत्र के निवासी मोहम्मद कैफ के रूप में हुई है. पुलिस को गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस टीम में ये थे शामिलः वहीं इस कार्रवाई में गिद्धौर थाना प्रभारी गुलाम सरवर , एसआई जैरा बाखला, एएसआई रंजय कुमार सिंह , गिद्धौर थाना सशस्त्र बल के आरक्षी सुनील कुमार साव, इन्दु भुषण, मनोज शाह और सहायक महिला आरक्षी ममता कुमारी शामिल थीं.
ये भी पढ़ें-
Smuggling in Chatra: चतरा में ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार, 17 पुड़िया बरामद
Brown Sugar Smuggling in Jharkhand: चतरा में 30 लाख के ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार
चतरा में ब्राउन शुगर की तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, तीन तस्कर गिरफ्तार