चतरा: लाख प्रयासों के बाद भी सड़क दुर्घटनाओं का दौर थम नहीं रहा है. आए दिन अप्रशिक्षित वाहन चालकों के कारण सड़क हादसों में वृद्धि हो रही है. इसी क्रम में देल्हो घाटी और गिद्धौर में हुए हादसों में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
गुरुवार दोपहर जिले में हुए दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पहली घटना सिमरिया थाना क्षेत्र के देल्हो घाटी की है जहां हादसे में ट्रक ड्राइवर सहित खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार, टंडवा के आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला लेकर हाइवा चतरा की ओर आ रहा था. इसी दौरान सिमरिया-चतरा मुख्यपथ पर देल्हो घाटी में चालक ने वाहन से संतुलन खो दिया, जिससे गाड़ी सड़क किनारे खाई में
पलट गई.
इसे भी पढे़:- रांची में भिड़े छात्रों के दो गुट, दोनों ओर से जमकर चले लाठी-डंडे
दूसरी घटना गीद्धौर थाना क्षेत्र में घटी, जहां अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकरा गया. इस दुर्घटना में भी ड्राइवर और खलासी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. यहां भी दोनों को गीद्धौर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर दिया गया.