चतराः जिले के कुंदा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है. लड़की ने थाने में आवेदन देकर चार लोगों पर मामला दर्ज कराया है. आरोपियों में बरूराशरीफ निवासी संजय यादव, भोला साव और बिहार के सलैया थाना का सावनडीह निवासी योगेंद्र महतो और राजेश महतो शामिल है.
क्या है पूरा मामला
आवेदन में नाबालिग ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह घर के बाहर मवेशियों को चारा दे रही थी. उसी समय चारों युवक उसे अकेला देख छेड़छाड़ करने लगे. लड़कों की यह हरकत देख वह चिल्लाने लगी. तभी सभी आरोपी हल्ला नहीं करने की बात कह जान से मारने की धमकी देने लगे. तब तक घर के कुछ लोगों को आते देख सभी भागने लगे. इसी क्रम में एक आरोपी का मोबाइल घटनास्थल पर ही गिर गया. जिसे पीड़ित ने पुलिस को सौंप दिया है. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मोबाइल को जब्त कर जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-दुमका में पानी के लिए हाहाकार, जिले में लगभग 6,000 चापाकल है खराब
फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी राजवृक्ष राम ने बताया कि नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है. आवेदन के आधार पर पुलिस निरीक्षक रंजीत रोशन के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं.