चतरा: जिले में एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में चलाए गए विशेष छापामारी अभियान के दौरान 5 किलो अफीम के साथ चाचा-भतीजा समेत अंतरराज्यीय गिरोह के चार तस्करों को पुलिस ने दबोचा है. तस्करों की गिरफ्तारी शहर से सटे पाराडीह पंचायत में स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास से हुई है.
दूसरे राज्यों में अफीम खपाने की योजना
गिरफ्तार तस्कर एक स्थान पर एकत्रित होकर अफीम के खेप को पंजाब और हरियाणा की मंडियों में खपाने की योजना बना रहे थे. सदर थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि वृहत पैमाने पर अफीम एकत्रित कर तस्कर उसे दूसरे राज्यों में खपाने की योजना बना रहे हैं.
5 किलो गीला अफीम बरामद
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था. जिसके बाद थाना प्रभारी और सुरक्षाबलों के साथ मिलकर सूचना के अनुरूप इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास पुलिस को देखकर चारों तस्कर भागने लगे. जिसे सुरक्षाबलों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़ने के बाद तस्करों की तलाशी के दौरान उनके पास से 5 किलो गीला अफीम बरामद किया.
ये भी पढ़े- खूंटी: एनआईए ने की पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की संपत्ति जब्त
एसडीपीओ ने की छानबीन
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार चारों तस्कर शहर के किशुनपुर और महुआ चौक इलाके के रहने वाला है. इनमें से दो सगे चाचा-भतीजा भी है. यह सभी मिलकर जिले के विभिन्न इलाकों से अवैध रूप से अफीम की खरीद कर उसे पंजाब और हरियाणा समेत दूसरे राज्यों के नशा मंडियों में बेचने का काम करते थे. उन्होंने बताया कि बरामद अफीम का बाजार मूल्य करीब पांच लाख रुपये आंका गया है.