ETV Bharat / state

चतरा और गुमला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी और पीएलएफआई के पांच नक्सली गिरफ्तार - Jharkhand News

चतरा और गुमला पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी और पीएलएफआई के पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया (Naxalites Arrested From Chatra and Gumla) है.

Naxalite arrested and police giving information
गिरफ्तार नक्सली और जानकारी देती पुलिस
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 8:07 PM IST

चतरा/गुमलाः चतरा और गुमला से सोमवार को पुलिस ने कुल पांच नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. चतरा के पिपरवार थाना क्षेत्र के बेंती गांव से पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी के दो सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गुमला पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के तीन सक्रिय नक्सलियों को को धर दबोचा (Naxalites Arrested From Chatra and Gumla) है. इसमें कई हार्डकोर नक्सली भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-Jharkhand: लातेहार पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर, एक एसएलआर और दो इंसास बरामद

चतरा में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे दो नक्सलीः चतरा के पिपरवार थाना क्षेत्र के बेंती गांव में संचालित सैनिक कंपनी के आसपास बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना से टीएसपीसी के दो सक्रिय नक्सली पहुंते थे. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से सुरक्षाबलों ने एक सिंगल शॉट लोडेड देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस और विभिन्न कंपनियों के दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं. गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ शंभू सिंह के नेतृत्व में गठित पिपरवार थाना पुलिस की स्पेशल टीम को यह कामयाबी हाथ लगी है. गिरफ्तार नक्सलियों में विक्की गंझू और सुनील गंझू शामिल है. एसडीपीओ ने बताया कि कोयलांचल में कोयला व्यवसाईयों, कंपनी संचालकों और ठेकेदारों से हथियार के बल पर रंगदारी और लेवी वसूली का लगातार प्रयास किया जा रहा है. अभियान में पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार समेत थाना के पदाधिकारी और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

गुमला में देसी कट्टा के साथ पीएलएफआई के तीन नक्सली गिरफ्तारः गुमला पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सली गुमला के साथ कई जिलों में विभिन्न कांडों में संलिप्त रहे हैं. गिरफ्तार नक्सलियों में हार्डकोर नक्सली प्रेम लोहरा उर्फ परमानंद लोहरा उर्फ देवराज उर्फ तिलेश्वर उर्फ बाबू, बामडीह निवासी बसंत लोहरा, कोलेबिरा सिमडेगा निवासी कुलदीप केरकेट्टा शामिल हैं. जिसमें प्रेम लोहरा पर जिले के कई थाने में मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, आठ मोबाइल, एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है. इस संबंध में एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने बताया कि पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. गुप्त सूचना के आधार पर बॉर्डर में पुलिस ने घेराबंदी कर यह सफलता अर्जित की है.


एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर की गई थी छापेमारीः इस संबंध में एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना पर बसिया एसडीपीओ विकास लांगूरी के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर छापेमारी (Raids Against Naxalites) की गई. जिसमें यह गिरफ्तारी गुमला और सिमडेगा जिले की सीमा पर किन्दिरकेला पहाड़ से हुई है. गिरफ्तारी में बसिया और पालकोट थाना प्रभारी और जवान भी शामिल थे. पुलिस ने बताया कि बरामद मोटरसाइकिल चोरी की है. पुलिस ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी रहेगा.

चतरा/गुमलाः चतरा और गुमला से सोमवार को पुलिस ने कुल पांच नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. चतरा के पिपरवार थाना क्षेत्र के बेंती गांव से पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी के दो सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गुमला पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के तीन सक्रिय नक्सलियों को को धर दबोचा (Naxalites Arrested From Chatra and Gumla) है. इसमें कई हार्डकोर नक्सली भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-Jharkhand: लातेहार पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर, एक एसएलआर और दो इंसास बरामद

चतरा में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे दो नक्सलीः चतरा के पिपरवार थाना क्षेत्र के बेंती गांव में संचालित सैनिक कंपनी के आसपास बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना से टीएसपीसी के दो सक्रिय नक्सली पहुंते थे. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से सुरक्षाबलों ने एक सिंगल शॉट लोडेड देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस और विभिन्न कंपनियों के दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं. गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ शंभू सिंह के नेतृत्व में गठित पिपरवार थाना पुलिस की स्पेशल टीम को यह कामयाबी हाथ लगी है. गिरफ्तार नक्सलियों में विक्की गंझू और सुनील गंझू शामिल है. एसडीपीओ ने बताया कि कोयलांचल में कोयला व्यवसाईयों, कंपनी संचालकों और ठेकेदारों से हथियार के बल पर रंगदारी और लेवी वसूली का लगातार प्रयास किया जा रहा है. अभियान में पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार समेत थाना के पदाधिकारी और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

गुमला में देसी कट्टा के साथ पीएलएफआई के तीन नक्सली गिरफ्तारः गुमला पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सली गुमला के साथ कई जिलों में विभिन्न कांडों में संलिप्त रहे हैं. गिरफ्तार नक्सलियों में हार्डकोर नक्सली प्रेम लोहरा उर्फ परमानंद लोहरा उर्फ देवराज उर्फ तिलेश्वर उर्फ बाबू, बामडीह निवासी बसंत लोहरा, कोलेबिरा सिमडेगा निवासी कुलदीप केरकेट्टा शामिल हैं. जिसमें प्रेम लोहरा पर जिले के कई थाने में मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, आठ मोबाइल, एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है. इस संबंध में एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने बताया कि पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. गुप्त सूचना के आधार पर बॉर्डर में पुलिस ने घेराबंदी कर यह सफलता अर्जित की है.


एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर की गई थी छापेमारीः इस संबंध में एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना पर बसिया एसडीपीओ विकास लांगूरी के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर छापेमारी (Raids Against Naxalites) की गई. जिसमें यह गिरफ्तारी गुमला और सिमडेगा जिले की सीमा पर किन्दिरकेला पहाड़ से हुई है. गिरफ्तारी में बसिया और पालकोट थाना प्रभारी और जवान भी शामिल थे. पुलिस ने बताया कि बरामद मोटरसाइकिल चोरी की है. पुलिस ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.