ETV Bharat / state

चतरा में जमीन विवाद में भाजपा नेता पर फायरिंग, 1 राहगीर घायल - चतरा की अपराध की खबरें

चतरा में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने रिस्तेदार पर गोली चला दी. इस घटना में एक राहगीर घायल हो गया. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

Unknown passer-by injured in firing in Chatra
चतरा में भाजपा नेता पर फायरिंग
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 7:43 PM IST

Updated : Nov 25, 2020, 10:59 PM IST

चतरा: जिले में मामूली भूमि विवाद में एक बार फिर खुलेआम हथियार की आजमाइश हुई है. भाजपा के पूर्व प्रतापपुर मंडल अध्यक्ष प्रेम कुमार और उनके एक रिश्तेदार के बीच हुए भूमि विवाद के बाद बीच बाजार में सरेआम हथियार लहराया गया. विपक्षी गुट ने भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष पर फायरिंग की.

देखें पूरी खबर

आरोपी की तलाश जारी

हालांकि, इस दौरान मंडल अध्यक्ष तो बच गए, लेकिन उनपर चलाई गई गोली एक बाइक सवार राहगीर को लग गई, जिससे वह घायल हो गया. आनन-फानन में लोगों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य उप केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसके गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. युवक के पैर में गोली लगी है. इधर, घटना की सूचना पाकर घोरीघाट पिकेट पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस गोली चलाने वाले युवक की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-पूर्व डीजीपी डीके पांडेय से जुड़ा मामला मध्यस्था केंद्र में सुलझा, ऑनलाइन हुई सुनवाई

जमीन विवाद में चली गोली

जानकारी के अनुसार, झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित प्रतापपुर थाना क्षेत्र के घोरीघाट पंचायत अंतर्गत सीलदाहा बाजार में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रेम कुमार का उनके एक ग्रामीण रिश्तेदार के साथ जमीन विवाद को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर मौजूद एक युवक ने भाजपा नेता पर रिवाल्वर तानते हुए गोली चला दी, लेकिन गोली भाजपा नेता को ना लगकर रास्ते से गुजर रहे बिहार के शेरघाटी निवासी रामाधीर यादव को लग गई.

अपराधी मौके से फरार

रामाधीर अपने ससुराल प्रतापपुर से अपने घर बाइक से जा रहा था. गोली चलाने वाले युवक की पिस्टल के साथ तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है. बीच बाजार में गोलीबारी की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद से गोलीबारी करने वाला अपराधी फरार है.

चतरा: जिले में मामूली भूमि विवाद में एक बार फिर खुलेआम हथियार की आजमाइश हुई है. भाजपा के पूर्व प्रतापपुर मंडल अध्यक्ष प्रेम कुमार और उनके एक रिश्तेदार के बीच हुए भूमि विवाद के बाद बीच बाजार में सरेआम हथियार लहराया गया. विपक्षी गुट ने भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष पर फायरिंग की.

देखें पूरी खबर

आरोपी की तलाश जारी

हालांकि, इस दौरान मंडल अध्यक्ष तो बच गए, लेकिन उनपर चलाई गई गोली एक बाइक सवार राहगीर को लग गई, जिससे वह घायल हो गया. आनन-फानन में लोगों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य उप केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसके गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. युवक के पैर में गोली लगी है. इधर, घटना की सूचना पाकर घोरीघाट पिकेट पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस गोली चलाने वाले युवक की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-पूर्व डीजीपी डीके पांडेय से जुड़ा मामला मध्यस्था केंद्र में सुलझा, ऑनलाइन हुई सुनवाई

जमीन विवाद में चली गोली

जानकारी के अनुसार, झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित प्रतापपुर थाना क्षेत्र के घोरीघाट पंचायत अंतर्गत सीलदाहा बाजार में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रेम कुमार का उनके एक ग्रामीण रिश्तेदार के साथ जमीन विवाद को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर मौजूद एक युवक ने भाजपा नेता पर रिवाल्वर तानते हुए गोली चला दी, लेकिन गोली भाजपा नेता को ना लगकर रास्ते से गुजर रहे बिहार के शेरघाटी निवासी रामाधीर यादव को लग गई.

अपराधी मौके से फरार

रामाधीर अपने ससुराल प्रतापपुर से अपने घर बाइक से जा रहा था. गोली चलाने वाले युवक की पिस्टल के साथ तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है. बीच बाजार में गोलीबारी की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद से गोलीबारी करने वाला अपराधी फरार है.

Last Updated : Nov 25, 2020, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.