सिमरिया, चतराः जिले के सिमरिया प्रखंड में पिछले तीन दिनों से बिजली रानी गुल है. जिससे लोग का काफी आक्रोशित हैं और बिजली विभाग को कोस रहे हैं. बिजली के अभाव में प्रखंड मुख्यालय सहित 6 दर्जन गांव अंधेरे में हैं. जिससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जिले में पिछले तीन दिनों से इलाके में बिजली गुल है. इससे 6 से अधिक गांव में अंधेरा में है. बिजली से चलने वाली मशीनें भी ठप पड़ी हुई है. मोबाइल चार्ज नहीं रहने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चौक-चौराहों पर स्थित इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में सन्नाटा पसरा हुआ है. उनकी रोजी-रोटी चलाना भी मुश्किल पड़ रहा है.
वहीं, लोगों को कहना है कि घरों में लगे विद्युत उपकरण भी बेकार पड़े है. लालटेन, और मोमबत्ती के सहारे रात कट रही है. उपभोक्ता बिजली का इंतजार कर रहे हैं. सिमरिया अनुमंडल क्षेत्र अंधेरे में तब्दील है. बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों को पढ़ाई करने में कठिनाई हो रही है.
उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली सुधारने के लिए हर रोज कई तरह की घोषणाएं की जाती है, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होता है. मौसम की बेरुखी से सोलर प्लेट भी जवाब दे रहे हैं. जिससे मोबाइल भी चार्ज करना दूभर हो गया है. बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि वह लोग बिजली बिल समय पर भरते हैं, लेकिन बिजली नियमित रूप से नहीं मिल रही है. विभाग की लचर व्यवस्था से आए दिनों बिजली गुल रहती है. बिजली की आंख मिचौनी से प्रखंड क्षेत्र के लोग गुस्से में हैं.