चतराः जिले के सिमरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित रोल पावर सब स्टेशन में विद्युतकर्मियों के साथ मारपीट की घटना हुई है. जिसके बाद पीड़ित विद्युतकर्मी इलाके में बिजली व्यवस्था बाधित कर दहशत के मारे कार्यालय छोड़ फरार हो गए हैं. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिमरिया थाना पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत लिया है.
हालांकि, इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों और जवानों के साथ भी ग्रामीणों ने बदसलूकी करते हुए हाथापाई की. ग्रामीणों ने बताया कि रोल पावर सब स्टेशन में तैनात विद्युतकर्मी आए दिन शराब पीकर खाली बोतल उनके खेत मे फेंक देते थे. इसे लेकर कई बार उन्हें चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन उसके बाद भी वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे.
ये भी पढ़ें-स्मार्टफोन के सहारे जिंदगी की गाड़ी, मोबाइल पर निर्भर है पढ़ाई और व्यवसाय
इस बात को लेकर खेती में जुटे कुछ लोग फिर विद्युतकर्मियों को मना करने कार्यालय गए थे, जहां विद्युतकर्मी अपनी गलतियों को मानने के बजाय ग्रामीणों से ही उलझ गए. जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई. वहीं, एसडीपीओ ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी ग्रामीणों ने न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि वर्दी तक को हाथ लगाया. इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. इधर फरार विद्युतकर्मियों को वापस बुलाकर इलाके में विद्युत व्यवस्था बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है.