चतरा: चतरा सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पशु तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर पुलिस की टीम ने शहर के सहादत चौक और अंसार नगर मोहल्ले से गौ-कशी के लिए भेजे जा रहे दो दर्जन से अधिक मवेशियों को जब्त किया है (Dozens of animals have been recovered). पुलिस ने गौ तस्करी में शामिल चार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मवेशियों को तस्करी व गौकशी के उद्देश्य लाया गया था. सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली और एएसआई शशिकांत ठाकुर और पुलिस के सशस्त्र बल की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है.
चाईबासा: हाटगम्हरिया एनएच 75-ई में आयरन ओर लदे भारी वाहन ट्रेलर अनियंत्रित होकर सोमवार की अहले सुबह लगभग 3 बजे सिंह पोखरिया के पास एक घर में घुस गया. इस दुर्घटना में घर में सोये हुए दो व्यक्ति के साथ चार लोग बाल-बाल बच गए. जानकारी के अनुसार ओडिशा से लौह अयस्क लोड कर भारी वाहन ट्रेलर सरायकेला की ओर जा रहा था. उसी दौरान सिंह पोखरिया के समीप गड्ढे भरे सड़क में वाहन अनियंत्रित होकर ट्रक लक्ष्मण गोप और नीतिमा कालुन्डिया के घर में सीधा टक्कर मारते हुए घर मे जा घुसा. जिससे घर में सोए कांडे गोप और छोटू पूर्ति बाल बाल बच गए. ट्रक के अनियंत्रित होकर घर मे घुसने से घर की दीवार गिर गई, जिससे दो युवक घायल हो गए.
गोड्डा: जिले में चल रही विकास योजनाओं की डीडीसी समीक्षा की इस दौरान उन्होंने कहा कि समयबद्ध योजनाओ को समय पर पूरा करें. गोड्डा के डीआरडीए स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत वितीय वर्ष 2016-17 2022-23 में लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृति, प्रथम किस्त का भुगतान, आवास पूर्णता, अंतिम क़िस्त का भुगतान और लंबित आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिए, साथ ही साथ उन्होंने सभी पूर्ण और संचालित योजनाओं से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक के दौरान उपविकास आयुक्त ने मनरेगा के तहत सृजित मानव दिवस का प्रखंडवार पंचायत वार जानकारी ली और एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कार्यों को गंभीरता से लेने और यथाशीघ्र कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया.
गोड्डा: जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार (GOI) टीम के द्वारा, जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल के कार्य का आज तीसरे दिन ठाकुरगंगटी में केंद्रीय टीम GOI के देवेंद्र सिंह बाजवा एवं शिशिर कुमार बसेर, नेशनल वॉस एक्सपर्ट जांच टीम भारत सरकार, जल शक्ति मंत्रालय, दिल्ली, के द्वारा गोड्डा जिला अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल से संबंधित कार्य का आज तीसरे दिन निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में प्रखंड-ठाकुरगंगटी के बनियाडीह ग्राम में उपस्थित जलसहिया और मुखिया के द्वारा उनका स्वागत किया. इसके बाद एजेंडावार इनके द्वारा किए गए कार्यो का अवलोकन किया गया.
गोड्डा: गोड्डा पुलिस छापेमारी कर अपहरण के आरोपी अमर मिर्धा को प. बंगाल के थाना-दुबराजपुर बीरभूम जिला से गिरफ्तार किया है. बता दें कि 1 दिसम्बर 2022 को ललमटिया थाने अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था. इधर पुलिस ने अपहृत लड़की को भी बरामद कर लिया गया. इस बावत ललमटिया थाना प्रभारी चंद्रशेखर ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी को गयी जिसमे अपहृता की बरामदगी और अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया गया.
गोड्डा: नगर थाना क्षेत्र में अवैध शराब की भट्टी को नष्ट किया गया है. इसके अलावा बड़ी मात्रा में शराब जब्त किया गया है. गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के गंगटा में अवैध रूप से शराब निर्माण और बिक्री कर घरो में छापेमारी की गई जिसमें बड़ी मात्रा महुआ, अर्धनिर्मित शराब और भट्टी आदि मिली. जिसको नगर थाना के साथ गयी उत्पाद निरीक्षक और महिला थाना की टीम ने नष्ट किया. इस दौरान शराब का टैंकर लेकर भाग रहे एक व्यक्ति अजय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने साथ ही 40 लीटर शराब व 100किलो जावा जब्त किया. जिन घरों में शराब की बरामदगी हुई उनमे मक्कू हेम्ब्रम, जयनारायण हांसदा और ज्ञानदेब मुर्मू शामिल हैं.
धनबाद: देश की कोयला राजधानी धनबाद में अब होनहार खिलाड़ी भी बन रहे हैं. कोयलांचल धनबाद को क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों के लिए भी अब जाना जाने लगा है अब सिर्फ कोयलांचल धनबाद की पहचान सिर्फ और सिर्फ कोयले से ही नहीं रह गई है. जिले के दोबारी की बेटी तनीषा कुमारी व सिमरन कुमारी का आन्ध्र प्रदेश राज्य के विजयवाड़ा जिले में आयोजित होने वाले मिनी नेशनल चैंपियनशिप में तिरअंदाजी के लिए चयन हुआ है. जिस पर पूरा धनबाद गौरवान्वित महसूस कर रहा है इसके पूर्व भी सबा करीम क्रिकेट जगत में झारखंड के धनबाद का नाम रोशन कर चुके हैं. सिमरन कुमारी का आंध्र प्रदेश में होने वाले तीरंदाजी खेल के लिए चयन होने के बाद पूरे कोयलांचल में खुशियों की लहर है और उन्हें बधाई हो का तथा मिल रहा है. उनका इस खेल में चयन बाद होने पर धनबाद विधायक राज सिन्हा ने उसे पौधा और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. उत्साह वर्धन करते हुए धनबाद विधायक राज सिन्हा ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं.
बगोदर, गिरिडीह: रेजांगला शहीदों की लहु मिश्रित मिट्टी के साथ अखिल भारतीय यादव महासभा प्रदेश भर में कलश यात्रा अभियान चलाकर अहीर रेजिमेंट का गठन करने को लेकर अभियान चला रखा है. महासभा के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रांची से चले कलश यात्रा जब बगोदर- बिष्णुगढ़ रोड़ के उपरैली बोदरा पहुंचा तब गिरिडीह और हजारीबाग जिले के महासभा से जुड़े लोगों ने यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया. साथ हीं कलश में रखे शहीदों के लहु मिश्रित मिट्टी का नमन किया. इस दौरान लोगों ने अहीर रेजिमेंट का गठन करने का संकल्प लेते हुए अभियान और आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया.
धनबाद: जिले में चोरी की घटनाओ पर अंकुश नही लग पा रहा है. यहां चोर घर के साथ मंदिरों में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर हरि मन्दिर की है. हरि परिसर अवस्थित काली मंदिर से मां की प्रतिमा के पैर के पायल, बिछिया, सोने की नाक की रिंग चोरों ने चोरी की और फरार हो गए. घटना की जानकारी सुबह में मंदिर खोलने के लिए पहुंचे पुजारी के मौके पर पहुंचने पर हुई है. मंदिर समिति के द्वारा घटना की लिखित शिकायत पुलिस से की है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
जामताड़ा: जामताड़ा जिला के नारायणपुर प्रखंड की जनता बिजली पानी और स्वास्थ्य जैसी समस्या से जूझना पड़ रहा है. नारायणपुर क्षेत्र की जनता ने अपनी समस्या को स्थानीय प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने का कहना है किस क्षेत्र में बिजली रहती ही नहीं है, टावर लगा हुआ है, लेकिन बिजली नहीं रहती है. कब्रिस्तान में गंदगी फैली रहती है. चौक चौराहों पर लाइट की व्यवस्था नहीं है, तो वहीं कुछ लोगों का कहना था कि नारायणपुर प्रखंड में करोड़ों की लागत से पानी टंकी तो बनी, लेकिन आज तक उन्हें पानी टंकी से पानी नहीं मिला. यहां हॉस्पिटल तो है लेकिन हॉस्पिटल में डॉक्टर रहते नहीं हैं, कोई स्टाफ भी नहीं रहता है.