चतराः जिले के सिमरिया प्रखंड में हुई भारी बारिश में विभिन्न गांव के एक दर्जन खपरैल मकान ध्वस्त हो गए. इस वजह से उन घर में रह रहे लोगों के लिए आवास की समस्या उत्पन्न हो गई है.
बेघर हुए लोगों में सीकरी गांव के तेतर महतो, शिवदयाल महतो, शांति मसोमात, भुवनेश्वर महतो, पुसन महतो और सुदामा महतो का नाम शामिल है. वहीं एदला के बलिया देवी, नवादा के आदित्य ठाकुर का मकान भी बारिश में ध्वस्त हो गया. संबंधित पंचायत के प्रतिनिधियों ने स्थानीय प्रशासन से भुक्तभोगियों को आवास उपलब्ध कराने की मांग की है. उनका कहना है कि भुक्तभोगी के परिजन पड़ोसियों के घर या फिर सार्वजनिक भवन में शरण लिए हुए हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है.