चतरा: जिले के पिपरवार कोयलांचल में इन दिनों अपराधियों का वर्चस्व काफी बढ़ता जा रहा है. कोयले के काम से जुड़े लोगों से लेवी उगाही के लिए अनेक संगठन अपने अपने तरीके से उपस्थिति दर्ज कराकर लोगों को धमकी दे रहे हैं.
बीती रात पिपरवार थाना क्षेत्र के पुरनाडीह कोयला खदान में कोयला ढुलाई के काम में लगे हाइवा और डंपर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. फायरिंग की घटना में डंपर के चालक और खलासी बाल-बाल बच गए.
ये भी पढ़े- लालू यादव की शिफ्टिंग पर BJP ने खुद की थपथपाई पीठ, कहा-आंदोलन का हुआ असर
जानकारी के अनुसार यह हमला सुजीत सिन्हा गिरोह ने किया है. मौके पर अपराधियों ने एक हस्तलिखित पर्चा भी छोड़ा है, जिसमें सुजीत सिन्हा गिरोह के मयंक सिंह का नाम लिखा हुआ है. बरामद पर्चे में डीओ होल्डर, कोयला लिफ्टर, ट्रांसपोर्टर को बिना मैनेज किए काम करने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी है. इधर घटना की सूचना पाकर पिपरवार पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.