ETV Bharat / state

चतरा: अपराध की योजना बनाते अपराधी गिरफ्तार, बड़े वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी - jharkhand news

चतरा में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर योजना बनाते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से लोडेड पिस्टल, एक देसी लोडेड कार्बाइन, सात राउंड जिंदा कारतूस और एक बाइक जब्त की है. वहीं, पुलिस इसमें शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

अपराध की योजना बनाते अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 7:14 PM IST

चतरा: जिले में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं. जिसके आधार पर सिमरिया थाना पुलिस और सीआरपीएफ 190 बटालियन की संयुक्त टीम ने छापेमारी अभियान की. जिसमें टीम ने योजना बनाते हुए एक अपराधी को धर दबोचा.

देखें पूरी खबर

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
एसडीपीओ सौरभ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी वारियर को गुप्त सूचना मिली थी. उन्हें बताया गया था कि सिमरिया थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से तीन युवक बोंगाबाद इलाके में सक्रिय हैं. उस सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ बटालियन, सिमरिया थाना पुलिस और सैट की संयुक्त टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टीम को अभियान के लिए भेजा गया.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह: बगोदर में पानी के लिए मचा हाहाकार, बरसात का पानी इस्तेमाल करने को मजबूर हुए लोग

एक अपराधी गिरफ्तार
अभियान के दौरान ही बोंगाबाद-ईद मुख्य पथ पर विपरीत दिशा से आ रहे तीन युवक पुलिस को देखकर बाइक छोड़कर भागने लगे. जिसके बाद शक के आधार पर अभियान में शामिल जवानों ने उनमें से एक अपराधी को खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़ने के बाद उसकी तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में अपराधी के पास से एक लोडेड देसी कट्टा और सात राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया गया. जबकि बरामद बाइक की डिक्की से एक देसी लोडेड कार्बाइन पुलिस ने जब्त किया.

अन्य अपराधियों की खोज जारी
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस मौके से फरार अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. जल्द ही फरार दोनों अपराधियों की भी गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

चतरा: जिले में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं. जिसके आधार पर सिमरिया थाना पुलिस और सीआरपीएफ 190 बटालियन की संयुक्त टीम ने छापेमारी अभियान की. जिसमें टीम ने योजना बनाते हुए एक अपराधी को धर दबोचा.

देखें पूरी खबर

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
एसडीपीओ सौरभ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी वारियर को गुप्त सूचना मिली थी. उन्हें बताया गया था कि सिमरिया थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से तीन युवक बोंगाबाद इलाके में सक्रिय हैं. उस सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ बटालियन, सिमरिया थाना पुलिस और सैट की संयुक्त टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टीम को अभियान के लिए भेजा गया.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह: बगोदर में पानी के लिए मचा हाहाकार, बरसात का पानी इस्तेमाल करने को मजबूर हुए लोग

एक अपराधी गिरफ्तार
अभियान के दौरान ही बोंगाबाद-ईद मुख्य पथ पर विपरीत दिशा से आ रहे तीन युवक पुलिस को देखकर बाइक छोड़कर भागने लगे. जिसके बाद शक के आधार पर अभियान में शामिल जवानों ने उनमें से एक अपराधी को खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़ने के बाद उसकी तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में अपराधी के पास से एक लोडेड देसी कट्टा और सात राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया गया. जबकि बरामद बाइक की डिक्की से एक देसी लोडेड कार्बाइन पुलिस ने जब्त किया.

अन्य अपराधियों की खोज जारी
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस मौके से फरार अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. जल्द ही फरार दोनों अपराधियों की भी गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

Intro:अपराध की योजना बनाता अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

चतरा : पुलिस को एक बार फिर बड़ी की सफलता हाथ लगी है। एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान के दौरान सिमरिया थाना पुलिस और सीआरपीएफ 190 बटालियन की संयुक्त टीम ने अपराध की योजना बनाते एक अपराधी को धर दबोचा है। अपराधी की गिरफ्तारी सिमरिया थाना क्षेत्र के बोंगाबाद-ईद मुख्य पथ से हुई है। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल, एक देशी लोडेड कार्बाइन, सात राउंड जिंदा कारतूस व एक बाइक जप्त किया है।

बाईट : सौरभ - एसडीपीओ - सिमरिया।Body:सिमरिया थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ सौरभ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी वारियर को गुप्त सूचना मिली थी कि सिमरिया थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य अपराध प्रवृति के तीन युवक बोंगाबाद ईलाके में सक्रिय हैं। उसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ बटालियन और सिमरिया थाना पुलिस व सैट की संयुक्त टीम का गठन कर सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट दुर्गेश कुमार व थाना प्रभारी लव कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में टीम को अभियान के लिए भेजा गया। अभियान के दौरान ही बोंगाबाद-ईद मुख्य पथ पर विपरीत दिशा से आ रहे तीन युवक पुलिस को देखकर बाइक छोड़कर भागने लगे। जिसके बाद शक के आधार पर अभियान में शामिल जवानों ने उनमें से एक अपराधी को खदेड़ कर पकड़ लिया। पकड़ने के बाद उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में अपराधी के कमर से एक लोडेड देसी कट्टा व सात राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया गया। जबकि बरामद बाइक की डिक्की से एक देशी लोडेड कार्बाइन पुलिस ने जप्त किया।
Conclusion:एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस मौके से फरार अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर निरंतर छापामारी अभियान चला रही है। जल्द ही फरार दोनों अपराधियों की भी गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे धकेल दिया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.