चतरा: विधानसभा आम चुनाव की तारीख घोषणा के बाद से ही राजनीतिक दलों की हलचल तेज हो गई है और सभी नेता कार्यक्रमों में व्यस्त हो गए हैं. इसी के मद्देनजर गुरुवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन कर चुनावी बिगुल फूंका.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में चुनावी अभियान की तैयारी कर दी है. पार्टी की ओर से बूथ कमेटियों को सशक्त और सक्रिय बनाने के लिए जिले के प्रखंड मुख्यालय स्थित डिग्री महाविद्यालय मैदान में गुरुवार को बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस सम्मेलन के दौरान सिमरिया विधानसभा के बूथ कार्यकर्ताओं को निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने के लिए शपथ दिलाई गई. सम्मेलन में पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए शीर्ष नेताओं द्वारा नए कार्यकर्ताओं को टिप्स भी दिए गए. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार मौजूद रहे. इस दौरान इन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि भाकपा देश के सबसे पुरानी पार्टियों में से एक है. भाकपा मजदूरों की लड़ाई ईमानदारी पूर्वक सालों भर लड़ती हैं और किसानों के सवाल पर हमेशा संघर्ष करते रहती है.
ये भी पढ़ें:- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: 7 नवंबर की10 बड़ी खबरें
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार ने कहा कि बूथ कमेटी हमारे पार्टी की जान हैं, जिनके कंधों पर चुनाव की बागडोर होती है. उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं को पूरे समर्पण और शक्ति के साथ चुनाव लड़ने की अपील की. उन्होंने सिमरिया विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी विनोद बिहारी पासवान को जन नेता बताते हुए पार्टी का संघर्षशील सिपाही बताया है, जो लोगों की समस्याओं के निदान हेतू भूखे-प्यासे रहकर उनका सहयोग करते है. इस दौरान एटक सचिव अशोक यादव, जिला मंत्री देवनंदन साहु, प्रदेश सदस्य बनवारी साहू, राम लखन दांगी, अंचल मंत्री गोपाल मेहता ने भी लोगों को संबोधित करते हुए पार्टी को मजबूत बनाने के लिए बूथ कार्यकर्ताओं से अपील की. सिमरिया सीट से पार्टी प्रत्याशी विनोद बिहारी पासवान ने बताया कि भाकपा इस बार पूरी शक्ति और मनोयोग से चुनाव लड़ेगी. जिसके लिए बूथ कमेटी को सशक्त किया गया है. इस चुनाव में जिला परिषद से लेकर गांव स्तर तक के कार्यकर्ता पूरी दमखम के साथ सम्मेलन में उपस्थित रहे.