चतरा: जिला में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना भ्रष्टाचारियों के लिए चारागाह बनता जा रहा है. सिमरिया प्रखंड के गोवा कला गांव में सड़क निर्माण का काम चल रहा है. जहां तक सड़क निर्माण का कार्य हुआ वो इतना खराब है कि हाथों से ही सड़क का पिच उखड़ जाता है. सड़क की दुर्दशा के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर विरोध भी किया है.
सड़क निर्माण में गुणवत्ता का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है. सड़क की गुणवत्ता का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि पक्की सड़क के पिच हाथ से ही रेत की तरह हट जाता है. इसे लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के गुणवत्ता बेहतर कराने के लिए आंदोलन का भी मूड बना लिया है.
इसे भी पढ़ें:- बेटी को जन्म देना एक मां को पड़ा भारी, बौखलाए पति ने पत्नी को घर से किया बेदखल, लगाया लाखों का जुर्माना
इसे लेकर उपप्रमुख ललिता देवी ने बताया कि सड़क की गुणवत्ता काफी खराब है. इस सड़क से हर दिन हजारों लोग आते जाते हैं. ऐसे में यदि खराब सड़क बनी तो लोगों को काफी परेशानी होगी. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार से बेहतर काम कराने की बात कहने पर उल्टा ही सड़क की मरम्मती के लिए दो दो हजार रुपए मांगा जाता है.