ETV Bharat / state

मुखिया ने पीएम आवास की हड़पी राशि, आशियाने के लिए दर-दर भटक रही विधवा

मोकतमा पंचायत में एक विधवा महिला ने मुखिया पर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि को हड़पने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने डीडीसी से न्याय की गुहार लगाई है.

चतरा में मुखिया ने पीएम आवास की हड़पी राशि
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 6:16 AM IST

चतरा: जिले के मोकतमा पंचायत में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की लाभुक एक विधवा ने पंचायत के मुखिया नारायण भोक्ता पर धोखाधड़ी कर योजना की राशि हड़पने का आरोप लगाया है. इसे लेकर विधवा ने डीडीसी को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

डीडीसी को दिए आवेदन में महिला ने आरोप लगाया कि मुखिया ने गलत तरीके से अंगूठे का निशान लेकर ग्राहक सेवा केंद्र प्रतिनिधि से मिलीभगत कर योजना का 10 हजार रुपया अवैध तरीके से निकाल लिया है. महिला का आरोप है कि रुपये मांगने पर उनको डांट फटकार कर भगा दिया गया. ऐसे में आवास की दीवार का निर्माण लगभग पूरा होने के बाद भी उसकी ढलाई नहीं हो पा रही है.

इधर, मुखिया ने महिला के आरोपों को निराधार बताते हुए इसे विरोधियों की साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि महिला ने मेरे सामने ही ठेकेदार को राशि निकालकर दी है. पानी के अभाव में घर की ढलाई नहीं हो पा रही है. मुखिया ने कहा है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी लगातार लंबित आवास का निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दे रहे हैं. ऐसे में योजना लंबित न रह जाए, इसे लेकर ठेकेदार को चिन्हित करते हुए योजना की राशि उपलब्ध कराई गई.

वहीं, महिला के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए उप विकास आयुक्त मुरली मनोहर प्रसाद ने मामले की जांच का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया है. उन्होंने आदेश दिया कि मामले की रिपोर्ट समर्पित होते ही दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए.

चतरा: जिले के मोकतमा पंचायत में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की लाभुक एक विधवा ने पंचायत के मुखिया नारायण भोक्ता पर धोखाधड़ी कर योजना की राशि हड़पने का आरोप लगाया है. इसे लेकर विधवा ने डीडीसी को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

डीडीसी को दिए आवेदन में महिला ने आरोप लगाया कि मुखिया ने गलत तरीके से अंगूठे का निशान लेकर ग्राहक सेवा केंद्र प्रतिनिधि से मिलीभगत कर योजना का 10 हजार रुपया अवैध तरीके से निकाल लिया है. महिला का आरोप है कि रुपये मांगने पर उनको डांट फटकार कर भगा दिया गया. ऐसे में आवास की दीवार का निर्माण लगभग पूरा होने के बाद भी उसकी ढलाई नहीं हो पा रही है.

इधर, मुखिया ने महिला के आरोपों को निराधार बताते हुए इसे विरोधियों की साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि महिला ने मेरे सामने ही ठेकेदार को राशि निकालकर दी है. पानी के अभाव में घर की ढलाई नहीं हो पा रही है. मुखिया ने कहा है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी लगातार लंबित आवास का निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दे रहे हैं. ऐसे में योजना लंबित न रह जाए, इसे लेकर ठेकेदार को चिन्हित करते हुए योजना की राशि उपलब्ध कराई गई.

वहीं, महिला के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए उप विकास आयुक्त मुरली मनोहर प्रसाद ने मामले की जांच का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया है. उन्होंने आदेश दिया कि मामले की रिपोर्ट समर्पित होते ही दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए.

Intro:मुखिया ने पीएम आवास की हड़ती राशि, आशियाने के लिए दर-दर भटक रही विधवा

चतरा : केंद्र और राज्य सरकार भले ही गरीब तबके के लोगों के लिए दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं। लेकिन इन योजनाओं का लाभ जरूरतमंद परिवारों तक नहीं पहुंच पा रहा है। कुछ लोगों तक कमोबेश पहुंच भी जाता है तो उसके सफल और शत-प्रतिशत क्रियान्वयन पर बिचौलियों की बुरी नज़र पड़ जाती है। ऐसे में न सिर्फ योजनाएं धरातल पर उतरने से पहले ही दम तोड़ देती है बल्कि गरीब लाभ से भी महरूम रह जाते हैं। ऐसा ही सनसनीखेज मामला चतरा के मोकतमा पंचायत में प्रकाश में आया है। जहां प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की लाभुक एक विधवा ने पंचायत के मुखिया नारायण भोक्ता पर धोखा धड़ी कर योजना की राशि हड़पने का आरोप लगाया है। इसे लेकर विधवा ने डीडीसी को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। डीडीसी को दिए आवेदन में लाभुक ने आरोप लगाया है कि मुखिया ने गलत तरीके से अंगूठा का निशान लेकर ग्राहक सेवा केंद्र के प्रतिनिधि से मिलीभगत कर योजना का 10 हजार रुपया का अवैध निकासी कर लिया है। मांगने पर डांट फटकार कर भगा देता है। ऐसे में भवन का दीवार निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने के बाद भी उसका ढलाई नहीं हो पा रहा है। इधर मुखिया ने लाभुक के आरोपों को निराधार बताते हुए इसे विरोधियों की साजिश करार दिया है। कहा है कि लाभुक ने मेरे सामने ही ठेकेदार को राशि निकालकर दे दिया है। पानी के अभाव में घर की ढलाई नहीं हो पा रही है। मुखिया ने कहा है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी लगातार लंबित आवास का निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दे रहे हैं ऐसे में योजना लंबित न रह जाए इसे लेकर ठेकेदार को चिन्हित करते हुए योजना की राशि उपलब्ध कराई गई है ताकि स समय घर की ढलाई के साथ-साथ अन्य कार्य भी पूर्ण हो।

बाईट : रुक्मणि मसोमात -- लाभुक
बाईट : टेकनारायण भोक्ता -- आरोपी मुखिया -- मोकतमा पंचायत।

इधर लाभुक के आरोपों को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। उप विकास आयुक्त मुरली मनोहर प्रसाद ने मामले की जांच का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को देते हुए रिपोर्ट समर्पित होते ही दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की बात कही है।

बाईट : मुरली मनोहर प्रसाद -- उप विकास आयुक्त -- चतरा।


Body:na


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.