चतरा: राज्य में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बढ़ते संक्रमितों की संख्या को देखते हुए संपूर्ण राज्य में 22 अप्रैल से स्वस्थ सुरक्षा सप्ताह लागू कर गैरजरूरी दुकानों, प्रतिष्ठानों के साथ गतिविधियों को प्रतिबंधित कर दिया, ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. इसके साथ ही अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने, घरों से बाहर निकलने पर मास्क का हमेशा उपयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आदेश जारी किया गया है. इसके बावजूद लोग बिना गाइडलाइन का पालन किए घरों से निकल रहे हैं. इसके साथ ही बाजारों में भी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत की पहलः बची मरीज की जान, आधी रात को उपलब्ध कराया ऑक्सीजन
बाजार में लोगों को ना तो कोरोना का खौफ है, ना ही पुलिस प्रशासन की कार्रवाई का डर. आलम तो ये है कि ज्यादातर लोग तो मास्क ही नहीं पहन रहे हैं. जो लोग मास्क पहने भी नजर आ रहे हैं, वो मास्क ठोड़ी में या फिर नाक के नीचे लटकाए हुए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग की बात करना तो बेईमानी सी लगती है. बाजारों में कोरोना गाइडलाइन का खुलकर उल्लंघन किया जा रहा है. शादी विवाह को लेकर कपड़े और बर्तन सहित अन्य दुकानों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है.
बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का खतरा
धारा 144 के बावजूद लोगों की भीड़ बाजार में जमा हो रही है, ऐसे में इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि इससे कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा है. सिमरिया बाजार जहां लोग बगैर मास्क के सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए. वहीं, डाड़ी बाजार में भी बगैर मास्क के लोग सामाजिक दूरी की अनदेखी करते नजर आए. इसके अलावा टंडवा बगरा और शीला बाजार में भी लोग बगैर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए.