चतरा: जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव दफनाने को लेकर दो समुदायों के बीच जमकर बवाल हुआ. खेल के मैदान और कब्रिस्तान को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम पर पथराव किया गया.
ये भी पढ़ें- बेटी जन्मा तो ससुराल वालों ने महिला समेत मासूम को उतारा मौत के घाट, जानिए पूरी खबर
क्या है पूरा विवाद
दरअसल पूरा विवाद खेल का मैदान और कब्रिस्तान को लेकर है. पुलिस के मुताबिक एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर खेल के मैदान में बने क्रिकेट पिच को तोड़ने का आरोप लगाया. खबर के मुताबिक दूसरे पक्ष के लोग वहां कब्रगाह की खुदाई करने लगे जिसके बाद झड़प शुरू हो गया. वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि कब्रगाह की खुदाई करते वक्त कुछ युवक इसका विरोध करने लगे जिससे विवाद बढ़ गया.
स्थिति पर पुलिस का नियंत्रण
चतरा में पथराव की घटना पर डीएसपी केदार राम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि खेल मैदान एवं कब्रगाह को लेकर विवाद हुआ था. जिसे समय रहते नियंत्रण में कर लिया गया. इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस की सूझबूझ काम आई एवं शुरुआती समय मे कम पुलिस बल जवानों के बावजूद डीएसपी केदार राम, इटखोरी पुलिस निरीक्षक शिवप्रकाश, इटखोरी थाना प्रभारी निरंजन मिश्रा, चतरा सदर थाना प्रभारी लव कुमार, मयूरहण्ड थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह एवं चतरा एएसआई शशिकांत ठाकुर ने अपनी समझ बुझ से एक बड़ा विवाद को समय रहते सुलझा लिया है.