चतरा : टंडवा थाना क्षेत्र के धनगड्डा स्थित बिंदा पेट्रोल पंप के पास खड़े कोयला लदे ट्रक में सोमवार देर रात अचानक आग लग गई. देखते ही देखते ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि कोयला लदे ट्रक में आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई.
ये भी पढ़ें-कृषि मंत्री ने किया विकास उत्सव का उद्घाटन, 21 करोड़ की परिसंपत्तियों का किया वितरण
स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की काफी प्रयास किया. फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना देकर ग्रामीणों और चालकों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हुई. जब तक फायर ब्रिगेड आती ट्रक खाक हो चुका था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.