ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन ने चतरा को दी 3 अरब 23 करोड़ 71 लाख की योजनाओं की सौगात, जनता को बताया रिपोर्ट कार्ड

सीएम हेमंत सोरेन बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंचे (CM Hemant Soren Chatra Visit). इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम चतरा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यकम में भागीदारी की (Apaki Yojana Apaki Sarkar Karyakram). कार्यक्रम में सीएम ने पब्लिक को अपना रिपोर्ट कार्ड भी बताया और तीन अरब की योजनाओं की सौगात दी.

CM Hemant Soren Chatra visit to participate apaki yojana apaki sarkar karyakram
सीएम हेमंत सोरेन बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंचे
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 8:35 PM IST

चतरा: सीएम हेमंत सोरेन एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को चतरा पहुंचे (CM Hemant Soren Chatra Visit). यहां उन्होंने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यकम (Apaki Yojana Apaki Sarkar Karyakram) का शुभारंभ किया. चतरा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने चतरा को 3 अरब 23 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने चतरा के लिए विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. वहीं, लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया.

ये भी पढ़ें-आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में JMM कार्यकर्ता एक्टिव, विधायक भी कर रहे मॉनिटरिंग

जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम चतरा में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि चतरा जिले में आने का उनका मकसद यह जानना है कि सरकार जो योजना बना रही है उसका लाभ लोगों को मिल रहा है या सिर्फ कागजी खानापूर्ति हो रही है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि यह सरकार आपकी सरकार है. पूर्व की सरकार ने लोगों की तकलीफों को दूर करने में सफलता हासिल नहीं की. लेकिन झारखंड पहला राज्य है जिसने सर्वजन पेंशन योजना लागू की. सरकार बनने के बाद राज्य के सामने अनेक चुनौतियां आईं. इसके बावजूद हमने बेहतर प्रबंधन से मजदूरों को सुरक्षित घर पहुंचा कर भोजन दिया. महिला दीदियों ने कोरोना के दौरान गावों में खाना बनाकर सब को खिलाया. राज्य को इसी एकजुटता की जरूरत है. पिछले 20 सालों में सिर्फ लोग ठगे गए और मजदूरों और किसानों को भुखमरी की स्थिति में ला कर खड़ा कर दिया गया.

देखें पूरी खबर
अब राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर पदाधिकारी आपके दरवाजे तक आ रहे हैं ताकि आपको योजनाओं का लाभ मिल सके. इसी कड़ी में जब गिरिडीह से कार्यकम की शुरुआत हुई. इसी के तहत सावित्री बाई फुले योजना की शुरुआत की गई है, जिससे लगभग 9 लाख बच्चियों को जोड़ने का लक्ष्य है. महज चंद दिनों में ही एक लाख बच्चियों को इस योजना से जोड़ा जा चुका है. पिछली सरकार के कार्यकाल में 12 लाख राशन कार्ड रद्द कर दिए गए थे. हमने सरकार बनते ही 20 लाख नए राशन कार्ड बनवाए.हमारे बच्चे भी होनहार हैं लेकिन गरीबी उन्हें विदेश में पढ़ने नहीं देती थी. सरकार की कोशिश की वजह से आज गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासियों के बच्चे विदेश में पढ़ रहे हैं. अब किसानों और मजदूरों को पढ़ाई की चिंता नहीं है. व्यवस्था को पूर्ववर्ती सरकार ने बर्बाद कर दिया था, हम उन्हें दुरुस्त कर रहे हैं. अब नया मॉडर्न स्कूल तैयार किया जा रहा है जो अगले सत्र से शुरू होने जा रहा है. आज छात्रावासों को बेहतर बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि कुछ समय के अंदर 50 हजार शिक्षकों की बहाली होने जा रही है. सरकार मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर रही है. सरकार ने जिले के हेडक्वार्टर को भी दुरुस्त करने की स्वीकृति दे दी है. जानकारी मिली है कि ग्रामीण इलाकों में महिलाओं के शरीर में खून की कमी है, यहां लोगों के पास बैंकों में पैसा नहीं है, लेकिन हमारी पूंजी गाय, भैंस, सुअर, मुर्गी हैं. इसीलिए पशुधन योजना का लाभ लेने की जरूरत है.आईटीआई कॉलेज में शुरू होगी अगले सत्र से पढ़ाईः चतरा में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आईटीआई कॉलेज में अगले सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी. जिन विस्थापितों को मुआवजा नहीं मिला है उन सबको भूमि अधिग्रहण 2013 के अनुरूप भुगतान कराएंगे. चतरा जिले में कई योजनाओं की शुरुआत की जा रही है. 100 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है. एक पेड़ लगाएं और निर्धारित यूनिट बिजली फ्री पाएं.

सभा में श्रम मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जो कहते हैं वो करते हैं. केंद्र की बीजेपी सरकार के चलते देश महंगाई की मार झेल रहा है. हालांकि साल 2024 में जनता बीजेपी को जवाब देगी. सत्यानंद भोक्ता ने कैबिनेट से झारखंड में पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने का प्रस्ताव पास करने पर सीएम को बधाई भी दी.

इन योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटनः इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चतरा के लोगों को 3 अरब 23 करोड़ 71 लाख 51 हजार 413 रुपये की सौगात दी. कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने 67 योजनाओं का शिलान्यास, 42 का उद्घाटन किया. इसके अलावा 196677 लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया. मुख्यमंत्री ने 186 करोड़ 96 लाख 64 हजार की लागत से कुल 67 योजनाओं का शिलान्यास किया जबकि 32 करोड़ 72 लाख 45 हजार 362 रुपये की राशि की 42 योजनाओं का उद्घाटन किया.साथ ही इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 104 करोड़ 02 लाख 42 हजार 51 रुपये की परिसंपत्ति 196667 लाभुकों को बांटी.

चतरा: सीएम हेमंत सोरेन एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को चतरा पहुंचे (CM Hemant Soren Chatra Visit). यहां उन्होंने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यकम (Apaki Yojana Apaki Sarkar Karyakram) का शुभारंभ किया. चतरा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने चतरा को 3 अरब 23 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने चतरा के लिए विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. वहीं, लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया.

ये भी पढ़ें-आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में JMM कार्यकर्ता एक्टिव, विधायक भी कर रहे मॉनिटरिंग

जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम चतरा में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि चतरा जिले में आने का उनका मकसद यह जानना है कि सरकार जो योजना बना रही है उसका लाभ लोगों को मिल रहा है या सिर्फ कागजी खानापूर्ति हो रही है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि यह सरकार आपकी सरकार है. पूर्व की सरकार ने लोगों की तकलीफों को दूर करने में सफलता हासिल नहीं की. लेकिन झारखंड पहला राज्य है जिसने सर्वजन पेंशन योजना लागू की. सरकार बनने के बाद राज्य के सामने अनेक चुनौतियां आईं. इसके बावजूद हमने बेहतर प्रबंधन से मजदूरों को सुरक्षित घर पहुंचा कर भोजन दिया. महिला दीदियों ने कोरोना के दौरान गावों में खाना बनाकर सब को खिलाया. राज्य को इसी एकजुटता की जरूरत है. पिछले 20 सालों में सिर्फ लोग ठगे गए और मजदूरों और किसानों को भुखमरी की स्थिति में ला कर खड़ा कर दिया गया.

देखें पूरी खबर
अब राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर पदाधिकारी आपके दरवाजे तक आ रहे हैं ताकि आपको योजनाओं का लाभ मिल सके. इसी कड़ी में जब गिरिडीह से कार्यकम की शुरुआत हुई. इसी के तहत सावित्री बाई फुले योजना की शुरुआत की गई है, जिससे लगभग 9 लाख बच्चियों को जोड़ने का लक्ष्य है. महज चंद दिनों में ही एक लाख बच्चियों को इस योजना से जोड़ा जा चुका है. पिछली सरकार के कार्यकाल में 12 लाख राशन कार्ड रद्द कर दिए गए थे. हमने सरकार बनते ही 20 लाख नए राशन कार्ड बनवाए.हमारे बच्चे भी होनहार हैं लेकिन गरीबी उन्हें विदेश में पढ़ने नहीं देती थी. सरकार की कोशिश की वजह से आज गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासियों के बच्चे विदेश में पढ़ रहे हैं. अब किसानों और मजदूरों को पढ़ाई की चिंता नहीं है. व्यवस्था को पूर्ववर्ती सरकार ने बर्बाद कर दिया था, हम उन्हें दुरुस्त कर रहे हैं. अब नया मॉडर्न स्कूल तैयार किया जा रहा है जो अगले सत्र से शुरू होने जा रहा है. आज छात्रावासों को बेहतर बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि कुछ समय के अंदर 50 हजार शिक्षकों की बहाली होने जा रही है. सरकार मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर रही है. सरकार ने जिले के हेडक्वार्टर को भी दुरुस्त करने की स्वीकृति दे दी है. जानकारी मिली है कि ग्रामीण इलाकों में महिलाओं के शरीर में खून की कमी है, यहां लोगों के पास बैंकों में पैसा नहीं है, लेकिन हमारी पूंजी गाय, भैंस, सुअर, मुर्गी हैं. इसीलिए पशुधन योजना का लाभ लेने की जरूरत है.आईटीआई कॉलेज में शुरू होगी अगले सत्र से पढ़ाईः चतरा में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आईटीआई कॉलेज में अगले सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी. जिन विस्थापितों को मुआवजा नहीं मिला है उन सबको भूमि अधिग्रहण 2013 के अनुरूप भुगतान कराएंगे. चतरा जिले में कई योजनाओं की शुरुआत की जा रही है. 100 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है. एक पेड़ लगाएं और निर्धारित यूनिट बिजली फ्री पाएं.

सभा में श्रम मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जो कहते हैं वो करते हैं. केंद्र की बीजेपी सरकार के चलते देश महंगाई की मार झेल रहा है. हालांकि साल 2024 में जनता बीजेपी को जवाब देगी. सत्यानंद भोक्ता ने कैबिनेट से झारखंड में पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने का प्रस्ताव पास करने पर सीएम को बधाई भी दी.

इन योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटनः इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चतरा के लोगों को 3 अरब 23 करोड़ 71 लाख 51 हजार 413 रुपये की सौगात दी. कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने 67 योजनाओं का शिलान्यास, 42 का उद्घाटन किया. इसके अलावा 196677 लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया. मुख्यमंत्री ने 186 करोड़ 96 लाख 64 हजार की लागत से कुल 67 योजनाओं का शिलान्यास किया जबकि 32 करोड़ 72 लाख 45 हजार 362 रुपये की राशि की 42 योजनाओं का उद्घाटन किया.साथ ही इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 104 करोड़ 02 लाख 42 हजार 51 रुपये की परिसंपत्ति 196667 लाभुकों को बांटी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.