चतरा: सीएम हेमंत सोरेन एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को चतरा पहुंचे (CM Hemant Soren Chatra Visit). यहां उन्होंने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यकम (Apaki Yojana Apaki Sarkar Karyakram) का शुभारंभ किया. चतरा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने चतरा को 3 अरब 23 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने चतरा के लिए विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. वहीं, लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया.
ये भी पढ़ें-आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में JMM कार्यकर्ता एक्टिव, विधायक भी कर रहे मॉनिटरिंग
जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम चतरा में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि चतरा जिले में आने का उनका मकसद यह जानना है कि सरकार जो योजना बना रही है उसका लाभ लोगों को मिल रहा है या सिर्फ कागजी खानापूर्ति हो रही है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि यह सरकार आपकी सरकार है. पूर्व की सरकार ने लोगों की तकलीफों को दूर करने में सफलता हासिल नहीं की. लेकिन झारखंड पहला राज्य है जिसने सर्वजन पेंशन योजना लागू की. सरकार बनने के बाद राज्य के सामने अनेक चुनौतियां आईं. इसके बावजूद हमने बेहतर प्रबंधन से मजदूरों को सुरक्षित घर पहुंचा कर भोजन दिया. महिला दीदियों ने कोरोना के दौरान गावों में खाना बनाकर सब को खिलाया. राज्य को इसी एकजुटता की जरूरत है. पिछले 20 सालों में सिर्फ लोग ठगे गए और मजदूरों और किसानों को भुखमरी की स्थिति में ला कर खड़ा कर दिया गया.
सभा में श्रम मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जो कहते हैं वो करते हैं. केंद्र की बीजेपी सरकार के चलते देश महंगाई की मार झेल रहा है. हालांकि साल 2024 में जनता बीजेपी को जवाब देगी. सत्यानंद भोक्ता ने कैबिनेट से झारखंड में पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने का प्रस्ताव पास करने पर सीएम को बधाई भी दी.
इन योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटनः इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चतरा के लोगों को 3 अरब 23 करोड़ 71 लाख 51 हजार 413 रुपये की सौगात दी. कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने 67 योजनाओं का शिलान्यास, 42 का उद्घाटन किया. इसके अलावा 196677 लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया. मुख्यमंत्री ने 186 करोड़ 96 लाख 64 हजार की लागत से कुल 67 योजनाओं का शिलान्यास किया जबकि 32 करोड़ 72 लाख 45 हजार 362 रुपये की राशि की 42 योजनाओं का उद्घाटन किया.साथ ही इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 104 करोड़ 02 लाख 42 हजार 51 रुपये की परिसंपत्ति 196667 लाभुकों को बांटी.