चतरा: जिले में प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने मुख्यमंत्री रघुवर दास चतरा नहीं पहुंच सके. खराब मौसम के कारण रांची से सीएम का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका, जिसके कारण उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया. सीएम के नहीं आने की खबर सुनकर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे लोग कार्यक्रम स्थल से समारोह को बीच मे ही छोड़कर निकलने लगे.
सीएम की अनुपस्थिति में नहीं रुके किसान
सीएम के नहीं आने के कारण कार्यक्रम स्थल में लगी कुर्सियां न सिर्फ खाली हो गई बल्कि आनन-फानन में बगैर मुख्य अतिथि के आगमन के ही जिला प्रशासन को कार्यक्रम सम्पन्न कराना पड़ा. हालांकि सीएम की अनुपस्थिति में सांसद सुनील कुमार सिंह, चतरा विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता और सिमरिया विधायक गणेश गंझू ने कार्यक्रम में मोर्चा संभालने का प्रयास किया. लेकिन उनकी यह योजना काम नहीं आई. समारोह में शिरकत करने पहुंचे लोगों ने सीएम की अनुपस्थिति में चले जाना ही बेहतर समझा.
ये भी पढ़ें: 65 पार का नारा देने वाली BJP को नहीं मिलेगी 25 सीट: आरपीएन सिंह
13 लाख 78 हजार किसानों के खाते में ऑनलाइन जमा की जाती राशि
मुख्यमंत्री कृषि एवं सहकारिता विभाग के आयोजित प्रधानमंत्री कृषि समान निधि योजना में शिरकत करने चतरा आ रहे थे. इस योजना के तहत सीएम राज्य में 13 लाख 78 हजार किसानों के खाते में एक साथ योजना की ऑनलाइन राशि भेजकर कार्यक्रम की शुरुआत करने वाले थे. इसके अलावा कृषक मित्रों को सम्मानित, नक्सल हिंसा के शिकार परिवारों व अनुकंपा के तहत चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण, किसान मित्रों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण, स्वॉयल टेस्टिंग किट का वितरण, अनुमंडल कार्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन और मुख्यमंत्री आमंत्रित फुटबॉल टूर्नामेंट के विजेता, उपविजेता समेत तीन टीमों के बीच प्रोत्साहन राशि का वितरण करने वाले थे.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव परिणाम पर बोले हेमंत सोरेन- बदलाव के मूड में अब लोग
किसानों ने करीब 5 घंटे किया सीएम का इंतजार
गौरतलब है कि कार्यक्रम में शिरकत करने सीएम दोपहर बारह बजे चतरा आने वाले थे. ऐसे में इस कार्यक्रम के लिए हजारीबाग, पलामू, चतरा, लातेहार, गिरीडीह, कोडरमा और रामगढ़ जिले के किसानों और कृषक मित्रों को अहले सुबह ही कार्यक्रम स्थल बुला लिया गया था. इतने दूर-दूर से आए किसानों ने करीब चार से पांच घंटों तक सीएम का इंतजार किया.