चतरा: जिल में शक्रिय अवैध शराब माफियाओं व तस्करों के विरुद्ध पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित हंटरगंज थाना क्षेत्र के इंटरस्टेट बार्डर से करीब दस लाख रुपये की अवैध शराब की खेप पकड़ी गयी है, साथ ही नकली शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री का भी पुलिस ने खुलासा किया है.
एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हंटरगंज इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय के नेतृत्व में गठित पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर ईलाके में सक्रिय अंतर्राज्यीय गिरोह के माफियाओं व तस्करों को बड़ा आर्थिक झटका दिया है. हंटरगंज थाना क्षेत्र के जबड़ा और जजलो गांव में पुलिस व उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है. साथ ही गांव के शराब माफिया भीम यादव, राकेश यादव, वृक्ष यादव और विकास कुमार के घर में संचालित अवैध नकली शराब फैक्ट्री का भी टीम ने खुलासा किया है.
हंटरगंज इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय ने बताया कि शराब तस्कर विकास कुमार के घर में अवैध रूप से नकली जहरीली शराब का निर्माण कर उसे भीम, राकेश और वृक्ष यादव के घर में अवैध रूप से स्टॉक किया जाता था. जहां से इस नकली जहरीली शराब को बिहार समेत अन्य राज्यों के बाजारों में खपाई जाती थी.
उन्होंने बताया कि मौके से अंग्रेजी नकली शराब की खेप जब्त की है. साथ ही तस्करी में प्रयुक्त टेंपो समेत विभिन्न कंपनियों का खाली बोतल, स्टीकर व कार्क भी पुलिस ने जब्त की है. शराब तस्करी के काले धंधे में संलिप्त तस्कर टैंपू में गुप्त तहखाना बनाकर अवैध शराब की तस्करी करते थे. जिसे एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने विफल कर दिया है.
गौरतलब है कि पुलिसिया कार्रवाई के दौरान शराब तस्करी के गोरखधंधे में शामिल सभी तस्कर मौके से भागने में सफल रहे. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापामारी अभियान चलाने में जुटी है. अभियान में एसआई नितेश कुमार दुबे, सुशील टोप्पो और उत्पाद निरीक्षक निर्मल मरांडी समेत पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम शामिल थी.