चतरा: निशानदेही पर सदर थाना क्षेत्र के कारी पहाड़ी पर छिपाकर रखे गए एक देसी पिस्टल और दो मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है. घटना का मास्टरमाइंड जितेंद्र मांझी को गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के नीमा गांव से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी गया जिले के ही फतेहपुर थाना के पतवास गांव का रहने वाला है. जबकि दो अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
अपराधियों ने हथियार के बल पर शुभम स्टील से एक लाख 56 हजार रुपये नकद और दो लैपटॉप और मोबाइल लूट लिए थे. बीते 6 मार्च को शहर के मारवाडी मोहल्ला स्थित शुभम स्टील से एक लाख 56 हजार नकद, लेपटॉप और मोबाइल की लूट हुई थी. गुप्त सूचना के आधार पर लूटकांड के अभियुक्त जितेंद्र मांझी को गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के नीमा गांव से गिरफ्तार किया गया. इसके पास से लूट में प्रयुक्त किए गए एक पिस्टल और दो मोबाइल को सदर थाना के कारी पहाड़ी से बरामद किया गया है. शेष दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.