चतरा: प्रतिबंधित भाकपा माओवादी के पांच लाख का इनामी सहदेव यादव के खिलाफ शुक्रवार को चतरा पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. वर्षों से फरार नक्सली के घर को पुलिस ने कुर्क (Chatra police attached prize Naxalite house) किया. राजपुर थाना प्रभारी विकास पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम सिकिद गांव पहुंची और घर के एक-एक सामान को जब्त किया. इसके साथ ही जेसीबी की मदद से घर को ध्वस्त कर दिया गया.
यह भी पढ़ेंः चतरा में नक्सली गिरफ्तार, हथियार के साथ दबोचा गया टीएसपीसी का एरिया कमांडर
न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने यूपी मॉडल अपनाते हुए नक्सली के खिलाफ कार्रवाई की. इससे जिले के फरार नक्सलियों में हड़कंप मचा है. एक सप्ताह पहले भी चतरा पुलिस ने प्रतापपुर थाना क्षेत्र में एक फरार इनामी नक्सली के घर को कुर्क किया था. कुर्क के दौरान फरार नक्सली को न्यायालय में शीघ्र आत्मसमर्पण कराने की चेतावनी दी गई.
सहदेव के खिलाफ नक्सल मामले में राजपुर थाना कांड संख्या 90/15 केस दर्ज है. इस केस में सहदेव कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहा था. इसको लेकर राजपुर पुलिस ने पहले नक्सली के घर पर इश्तिहार चिपका कर सरेंडर करने की चेतावनी दी. इसके बावजूद सहदेव न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया. इसके बाद पुलिस ने घर को कुर्क करने के साथ साथ ध्वस्त भी कर दिया. थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि लंबे समय से फरार सहदेव के घर लगातार इश्तिहार चिपकाकर न्यायालय में सरेंडर करने की चेतावनी दे रहे थे. इतना ही नहीं, उसके परिजनों को प्रोत्साहित किया, ताकि सहदेव कोर्ट में सरेंडर कर दें. इसके बावजूद सहदेव ने समर्पण नहीं किया. इसके बाद पुलिस ने कठोर कदम उठाया है. थाना प्रभारी ने फरार नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाकर मुख्यधारा में शामिल हो जाए, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी.