चतरा: चतरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाई. जिसमें पुलिस ने दो नक्सलियों को धर दबोचा. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने पांच मोबाइल, एक चाकू, पिट्ठू, वर्दी और नक्सली पर्चा बरामद किया है.
ये भी देखें- मेडिकल कॉलेज के मामले को लेकर सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट, अगले सप्ताह होगी सुनवाई
जानकारी के अनुसार, टीएसपीसी नक्सली संदीप यादव और छोटू गंझू अपने अन्य सहयोगियों के साथ थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव में पहुंचकर गांव से सटे बेरियों, सेल और बैदाग इलाके में संचालित विकास योजनाओं को प्रभावित कर ठेकेदारों से लेवी वसूलने और इलाके में संगठन विस्तार की योजना बना रहे थे.
जिसकी गुप्त सूचना थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक बीपी मंडल को मिली. सूचना मिलते ही कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी दल-बल के साथ इलाके में पहुंचे और गांव की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया.
सर्च अभियान के दौरान ही डाढ़ा गांव से संदीप और छोटू को गिरफ्तार किया गया. हालांकि इस दौरान दस्ते में शामिल एक अन्य नक्सली हथियार लेकर भागने में सफल रहा.
पुलिस के हत्थे चढ़ा नक्सली छोटू गंझू आर्म्स एक्ट के एक मामले में पहले भी जेल जा चुका है. लेकिन जेल से छूटने के बाद वह फिर से संगठन में सक्रिय हो गया था. टीएसपीसी नक्सलियों की गिरफ्तारी से संगठन को बड़ा झटका लगा है.