ETV Bharat / state

चतरा पुलिस ने झारखंड बिहार का कुख्यात इनामी अपराधी कैलू पासवान को दिल्ली से किया गिरफ्तार, हथियार और जिंदा कारतूस बरामद - हंटरगंज थाना

चतरा पुलिस ने झारखंड-बिहार के इनामी अपराधी कैलू पासवान को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ बिहार और झारखंड के विभिन्न थानों में 29 संगीन आपराधिक केस दर्ज हैं.

Chatra police
चतरा पुलिस ने झारखंड बिहार का कुख्यात इनामी अपराधी कैलू पासवान को दिल्ली से किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 7:57 PM IST

चतरा: झारखंड-बिहार का कुख्यात इनामी अपराधी कैलू पासवान और उसके एक सहयोगी को चतरा पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कैलू पासवान पर बिहार पुलिस ने 50 हजार इनाम रखा है. पुलिस ने बताया कि कैलू गिरोह का आतंक जिले में दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा था. इस आतंक को खत्म करने के लिये टीम गठित की गई, जो कैलू और उसके साथी संतन पासवान को दिल्ली से गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ेंः चतरा: बाबा गिरोह का सरगना गिरफ्तार, अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी

एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर एसडीपीओ अविनाश कुमार नेतृत्व में टीम गठित की गई. इस टीम ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 5 देसी पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस, 11 सिमकार्ड, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है. बिहार पुलिस ने कुख्यात अपराधी कैलू पर 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा कर रखा था.

जानकारी देते एसपी

एसपी राकेश रंजन ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पूछताछ की गई. पूछताछ में कैलू ने बताया कि बिहार के औरंगाबाद जिले के दाऊदनगर स्थित बैंक से 65 लाख की डकैती की है. एसपी ने बताया कि बिहार के गया और झारखंड के चतरा में हत्या, डकैती और लूट के दर्जनों घटना को अंजाम दे चुका है. इससे कैलू के खिलाफ विभिन्न थानों में 29 संगीन आपराधिक केस दर्ज है. एसपी ने बताया कि चतरा पुलिस के लिये कैलू की गिरफ्तारी बड़ी सफलता है और अब उसका क्राईम रिकार्ड खंगाला जा रहा है.

एसपी ने कहा कि कैलू आपराधिक गिरोह बनाकर झारखंड-बिहार में लागातार छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहा था. इससे दोनों राज्यों की पुलिस कैलू को तलाश रही थी. एसपी ने बताया कि साल 2019 में कैलू गिरोह के सरगना इरशाद मियां की हत्या कर कैलू पासवान खुद सरगना बन गया. सरगना बनने के बाद लगातार चतरा के हंटरगंज और प्रतापपुर के साथ साथ बिहार के गया जिले के इमामगंज, गुरुवा, रोशनगंज, बाराचट्टी, शेरघाटी और दाऊदनगर थाना क्षेत्रों में घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैलाने में जुटा था.

एसपी ने बताया कि कैलू पासवान के खिलाफ इरशाद मियां की हत्या के साथ साथ गया के डोभी थाना क्षेत्र में पशु चिकित्सक संजय पासवान की सुपारी लेकर हत्या, आमस थाना क्षेत्र में आठ लाख की लूट, हंटरगंज थाना क्षेत्र के आमीन जंगल में 35 हजार की लूट और हंटरगंज थाना क्षेत्र के जयशंकर स्टोन में फायरिंग कर लूट की घटना को अंजाम देना आदि मामले दर्ज हैं.

चतरा: झारखंड-बिहार का कुख्यात इनामी अपराधी कैलू पासवान और उसके एक सहयोगी को चतरा पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कैलू पासवान पर बिहार पुलिस ने 50 हजार इनाम रखा है. पुलिस ने बताया कि कैलू गिरोह का आतंक जिले में दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा था. इस आतंक को खत्म करने के लिये टीम गठित की गई, जो कैलू और उसके साथी संतन पासवान को दिल्ली से गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ेंः चतरा: बाबा गिरोह का सरगना गिरफ्तार, अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी

एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर एसडीपीओ अविनाश कुमार नेतृत्व में टीम गठित की गई. इस टीम ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 5 देसी पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस, 11 सिमकार्ड, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है. बिहार पुलिस ने कुख्यात अपराधी कैलू पर 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा कर रखा था.

जानकारी देते एसपी

एसपी राकेश रंजन ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पूछताछ की गई. पूछताछ में कैलू ने बताया कि बिहार के औरंगाबाद जिले के दाऊदनगर स्थित बैंक से 65 लाख की डकैती की है. एसपी ने बताया कि बिहार के गया और झारखंड के चतरा में हत्या, डकैती और लूट के दर्जनों घटना को अंजाम दे चुका है. इससे कैलू के खिलाफ विभिन्न थानों में 29 संगीन आपराधिक केस दर्ज है. एसपी ने बताया कि चतरा पुलिस के लिये कैलू की गिरफ्तारी बड़ी सफलता है और अब उसका क्राईम रिकार्ड खंगाला जा रहा है.

एसपी ने कहा कि कैलू आपराधिक गिरोह बनाकर झारखंड-बिहार में लागातार छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहा था. इससे दोनों राज्यों की पुलिस कैलू को तलाश रही थी. एसपी ने बताया कि साल 2019 में कैलू गिरोह के सरगना इरशाद मियां की हत्या कर कैलू पासवान खुद सरगना बन गया. सरगना बनने के बाद लगातार चतरा के हंटरगंज और प्रतापपुर के साथ साथ बिहार के गया जिले के इमामगंज, गुरुवा, रोशनगंज, बाराचट्टी, शेरघाटी और दाऊदनगर थाना क्षेत्रों में घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैलाने में जुटा था.

एसपी ने बताया कि कैलू पासवान के खिलाफ इरशाद मियां की हत्या के साथ साथ गया के डोभी थाना क्षेत्र में पशु चिकित्सक संजय पासवान की सुपारी लेकर हत्या, आमस थाना क्षेत्र में आठ लाख की लूट, हंटरगंज थाना क्षेत्र के आमीन जंगल में 35 हजार की लूट और हंटरगंज थाना क्षेत्र के जयशंकर स्टोन में फायरिंग कर लूट की घटना को अंजाम देना आदि मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.