ETV Bharat / state

चतरा में महिला को गोली मारने के आरोपी गिरफ्तार, बाइक और पिस्टल बरामद - पारडीह

चतरा में घर में घुसकर एक महिला को गिरफ्तार करने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से बाइक और पिस्टल समेत कई वस्तुएं बरामद की गई हैं.

Case of shooting woman in Chatra in her house
चतरा में महिला को गोली मारने के आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 4:32 PM IST

चतरा: घर में घुसकर फायरिंग और वृद्ध महिला को गोली मारकर जख्मी करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. वृद्ध महिला को गोली मारकर जख्मी करने की घटना के 24 घंटों के भीतर कांड में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- टीकाकरण मामले में सीएम समेत पांच मंत्रियों के जिले फिसड्डी, पीएम को करनी पड़ रही है चिंता, भाजपा ने घेरा

एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि 2 नवंबर को 2021 को किशनपुर टोमरी के लीला देवी के घर में घुसकर इनकी मां वीफा देवी को उसी गांव के एक व्यक्ति ने कुछ और लोगों की मदद से गोली मार दी थी. इस घटना में महिला घायल हो गई थी. घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मामले में एफआईआर दर्ज की. इसके बाद घटना की सूचना मिलने पर एसपी राकेश रंजन की ओर से सदर थाना प्रभारी लव कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया. एसपी ने अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. इसके बाद टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया.

देखें पूरी खबर

पिस्टल, जिंदा कारतूस बाइक बरामद

एसडीपीओ ने बताया कि 12 घंटे के भीतर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 7.65 एमएम की देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक होंडा साइन बाइक और टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल जब्त किया है. एसडीपीओ ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है. हालांकि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. एसडीपीओ के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी नीतेश निषाद निवासी किशनपुर, सौरभ निषाद निवासी पारडीह, चंदन कुमार पारडीह और लक्ष्मण उरांव निवासी लुट्टू हैं.

चतरा: घर में घुसकर फायरिंग और वृद्ध महिला को गोली मारकर जख्मी करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. वृद्ध महिला को गोली मारकर जख्मी करने की घटना के 24 घंटों के भीतर कांड में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- टीकाकरण मामले में सीएम समेत पांच मंत्रियों के जिले फिसड्डी, पीएम को करनी पड़ रही है चिंता, भाजपा ने घेरा

एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि 2 नवंबर को 2021 को किशनपुर टोमरी के लीला देवी के घर में घुसकर इनकी मां वीफा देवी को उसी गांव के एक व्यक्ति ने कुछ और लोगों की मदद से गोली मार दी थी. इस घटना में महिला घायल हो गई थी. घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मामले में एफआईआर दर्ज की. इसके बाद घटना की सूचना मिलने पर एसपी राकेश रंजन की ओर से सदर थाना प्रभारी लव कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया. एसपी ने अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. इसके बाद टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया.

देखें पूरी खबर

पिस्टल, जिंदा कारतूस बाइक बरामद

एसडीपीओ ने बताया कि 12 घंटे के भीतर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 7.65 एमएम की देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक होंडा साइन बाइक और टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल जब्त किया है. एसडीपीओ ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है. हालांकि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. एसडीपीओ के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी नीतेश निषाद निवासी किशनपुर, सौरभ निषाद निवासी पारडीह, चंदन कुमार पारडीह और लक्ष्मण उरांव निवासी लुट्टू हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.