चतरा: जिले के घोर नक्सल प्रभावित कुंदा प्रखंड की प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी कीर्ति बाला लकड़ा की सरकारी टाटा सूमो गाड़ी नदी की तेज धार में बह गई. हालांकि इस दौरान बीडीओ ने वाहन से कूदकर किसी तरह अपनी और वाहन में बैठे अन्य कर्मियों की जान बचाई.
तेज धार में बही कार
जानकारी के अनुसार, बीडीओ अपने कर्मियों के साथ प्रखंड में आयोजित जल संचय योजना कार्यक्रम में शिरकत करने अपनी सरकारी गाड़ी टाटा सुमो से जा रहीं थी. तभी चिलोई नदी पार करने के दौरान उनकी गाड़ी बालू में फंस गई. जिसके बाद गाड़ी में बैठे अन्य कर्मी उतर कर उसे बाहर निकालने का प्रयास करने लगे. लेकिन इसी बीच नदी में अचानक बाढ़ आ गई.
दूसरे वाहन से कार्यालय लौटे
जिससे कार पानी की तेज धार के चपेट में आ गई. गाड़ी को पानी में बहता देख बीडीओ अपने कर्मियों के साथ गाड़ी से कूद गईं और किसी तरह नदी से बाहर निकली. इसके बाद देखते ही देखते पानी की धार इतनी तेज हो गई कि प्रखंड विकास पदाधिकारी की गाड़ी को वह बहाकर अपने साथ ले गई. नदी में गाड़ी पूरी तरह से डूब चुकी थी. नदी की धार में सरकारी गाड़ी बहने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य कर्मी दूसरे वाहन से कार्यालय लौटे.
ये भी पढ़ें- माही का जन्मदिन, फैन्स ने काटे केक
बाल-बाल बची जान
वहीं, दूसरी ओर सूत्रों की माने तो बीडीओ अपने पदस्थापन मुख्यालय में न रह कर जिला मुख्यालय में रहती हैं. यहीं से वह प्रतिदिन कुंदा आती-जाती हैं. कुंदा जाने के दौरान ही उनकी गाड़ी नदी की धार में बही है. जिसमें उनकी और उनके कार्यालय के अन्य कर्मियों की जान बाल-बाल बच गई.