ETV Bharat / state

करमटांड़ जंगल से अज्ञात युवक का शव बरामद, सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस

लातेहार और चतरा सीमा के पास करमटांड़ जंगल से अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. मौके पर पहुंची पुलिस सीमा विवाद को लेकर आपस उलझ गई. घंटों बाद अंचल अधिकारी ने नक्शा दिखाकर मामला सुलझाया. जिसके बाद सिमरिया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा दिया.

body-found-in-chatra-and-latehar-border
शव
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 8:38 AM IST

चतरा: लातेहार की सीमा पर स्थित करमटांड़ जंगल से पुलिस ने अहले सुबह अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम कराने के बजाय नक्शा निकालकर सीमा विवाद सुलझाने में जुट गई. चतरा और लातेहार पुलिस की इस गैर जिम्मेदाराना हरकत से ग्रामीणों में आक्रोश है.

पूरी खबर देखिए

ये भी पढ़ें- 400 रुपये लेकर बना रहे थे कोरोना की गलत रिपोर्ट, 2 लोगों पर FIR दर्ज

सीमा को विवाद को लेकर उलझे पुलिस
जानकारी के अनुसार चतरा लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के सीमा पर जंगल में अज्ञात शव के गाड़े होने की आशंका थी. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने सिमरिया थाना पुलिस को दी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस पर मौके पहुंची. जिसके बाद से ही पुलिस सीमा विवाद में उलझी हुई है. पुलिस के पहुंचने के बाद पता चला कि जिस जगह से शव को निकाला गया है वो लातेहार जिले में आता है. इस बात की सूचना बालूमाथ थाना पुलिस को दी गई. सूचना पर बालूमाथ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद से पुलिस शव उठवाने के बजाय सीमा विवाद में ही उलझने लगी. मामले की सूचना दोनों प्रखंडों के अंचल अधिकारियों को दी गई और अंचल अधिकारी दलबल के साथ नक्शा लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलने के बाद मामला सलटा और सिमरिया थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा.

18 दिसंबर को हुआ था युवक का अपहरण

इस दौरान शव की पहचान सुदेश के रुप में हुई है जो बुकरु भलुवाही गांव निवासी है. शादी समारोह से वापस लौट रहे सुदेश का विगत 18 दिसम्बर को बाइक सवार अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. परिजनों ने इटखोरी थाना क्षेत्र में बरामद अज्ञात शव का अंतिम संस्कार सुदेश के रुप में कर दिया था. अपराधियों ने हत्या के बाद उसके शव को गड्ढे में गाड़ दिया था. लेकिन जंगली जानवरों ने शरीर का कुछ भाग बाहर खींचकर निकाल दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को शव होने की सूचना दी. मृतक की पहचान उसके पर्स में रखा पारिवारिक तस्वीर के आधार पर हुआ है.

चतरा: लातेहार की सीमा पर स्थित करमटांड़ जंगल से पुलिस ने अहले सुबह अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम कराने के बजाय नक्शा निकालकर सीमा विवाद सुलझाने में जुट गई. चतरा और लातेहार पुलिस की इस गैर जिम्मेदाराना हरकत से ग्रामीणों में आक्रोश है.

पूरी खबर देखिए

ये भी पढ़ें- 400 रुपये लेकर बना रहे थे कोरोना की गलत रिपोर्ट, 2 लोगों पर FIR दर्ज

सीमा को विवाद को लेकर उलझे पुलिस
जानकारी के अनुसार चतरा लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के सीमा पर जंगल में अज्ञात शव के गाड़े होने की आशंका थी. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने सिमरिया थाना पुलिस को दी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस पर मौके पहुंची. जिसके बाद से ही पुलिस सीमा विवाद में उलझी हुई है. पुलिस के पहुंचने के बाद पता चला कि जिस जगह से शव को निकाला गया है वो लातेहार जिले में आता है. इस बात की सूचना बालूमाथ थाना पुलिस को दी गई. सूचना पर बालूमाथ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद से पुलिस शव उठवाने के बजाय सीमा विवाद में ही उलझने लगी. मामले की सूचना दोनों प्रखंडों के अंचल अधिकारियों को दी गई और अंचल अधिकारी दलबल के साथ नक्शा लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलने के बाद मामला सलटा और सिमरिया थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा.

18 दिसंबर को हुआ था युवक का अपहरण

इस दौरान शव की पहचान सुदेश के रुप में हुई है जो बुकरु भलुवाही गांव निवासी है. शादी समारोह से वापस लौट रहे सुदेश का विगत 18 दिसम्बर को बाइक सवार अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. परिजनों ने इटखोरी थाना क्षेत्र में बरामद अज्ञात शव का अंतिम संस्कार सुदेश के रुप में कर दिया था. अपराधियों ने हत्या के बाद उसके शव को गड्ढे में गाड़ दिया था. लेकिन जंगली जानवरों ने शरीर का कुछ भाग बाहर खींचकर निकाल दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को शव होने की सूचना दी. मृतक की पहचान उसके पर्स में रखा पारिवारिक तस्वीर के आधार पर हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.