चतरा: बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को चतरा के इटखोरी में आयोजित बीजेपी के विजय संकल्प संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे. राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और स्थानीय सांसद सुनील कुमार सिंह भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता जोर-शोर से लगे हुए हैं.
कार्यकारी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री तीन बजे हेलीकॉप्टर से मंदिर परिसर पहुंचेंगे. मंदिर परिसर में आगमन के बाद दोनों मां भद्रकाली, सहस्त्र शिवलिंग महादेव और बौद्ध स्तूप में पूजा-अर्चना करेंगे. पूजा के दौरान राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री मंदिर के म्यूजियम का भी अवलोकन करेंगे.
इसके बाद करीब साढ़े तीन बजे मंदिर के पास विजय संकल्प संवाद कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करेंगे. संवाद के बाद हेलीकॉप्टर से दोनों नेता रांची के लौट जाएंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास के भी शामिल होने की चर्चा है. हालांकि, सीएम के कार्यक्रम की ऑफिशियल सूचना जिला प्रशासन को अब तक प्राप्त नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: हेमंत सोरेन ने खेला आरक्षण का चुनावी दांव, की कई घोषणाएं
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर महोत्सव स्थल पर भारतीय जनता पार्टी ने भव्य पंडाल का निर्माण कराया है. लगभग दस हजार कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए पंडाल बनाया गया है. पंडाल के पास ही अस्थाई हेलीपैड का भी निर्माण किया गया है. विजय संकल्प संवाद कार्यक्रम को लेकर भाजपा की चतरा जिला कमेटी ने कार्यक्रम स्थल और इटखोरी बाजार को पोस्टर, बैनर और पार्टी के झंडा से पाट दिया है.