रांची: छठ के दौरान चतरा के सिमरिया थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने कोयला व्यवसायी मुकेश गिरी की निर्मम हत्या कर दी. इसे लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. बीजेपी प्रवक्ता अवनेश कुमार सिंह ने हेमंत सरकार की निंदा करते हुए कहा कि राज्य में भय और खौफ का माहौल व्याप्त है, राज्य सरकार नक्सलियों और आपराधियों के सामने नतमस्तक हो चुकी है.
अवनेश कुमार सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से छठ के दिन भी सिमरिया थाना इलाके में छठ घाट पर नक्सलियों ने व्यवसायी मुकेश गिरी की निर्मम हत्या की कर दी, इससे साफ प्रतीत होता है कि राज्य की कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में नक्सली तांडव मचा रहे हैं और मुख्यमंत्री चैन की बंसी बजा रहे हैं.
इसे भी पढे़ं:-चतराः मुखबिरी के संदेह में भाकपा माओवादियों ने एक को मौत के घाट उतारा, पर्चा बरामद
मुख्यमंत्री के तीन दिवसीय लातेहार दौरा पर तंज कसते हुए प्रदेश प्रवक्ता अवनेश कुमार सिंह ने कहा कि छठ जैसे महापर्व में मुख्यमंत्री को राज्य की जनता के साथ रहना चाहिए, लेकिन ठीक उसके उलट मुख्यमंत्री नेतरहाट की वादियों में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य में बढ़ते अपराध और उग्रवाद की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए त्वरित कार्रवाई करें, अन्यथा बीजेपी इसका कड़ा विरोध करेगी.