ETV Bharat / state

चतरा में BJP प्रत्याशी सुनील सिंह आज करेंगे नामांकन, CM रघुवर दास समेत कई दिग्गज रहेंगे मौजूद - रांची

मतदान के नामांकन के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी सुनील सिंह अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.

सुनील सिंह (फाइल)
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 12:11 PM IST

चतरा: चौथे चरण के मतदान के नामांकन के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी सुनील सिंह अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास और पर्यटन मंत्री अमर बाउरी समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.

बिरजू तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, बीजेपी

सीएम रघुवर दास नामांकन के बाद सदर थाना मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा नेताओं ने बताया कि इस मौके पर सीएम के अलावे संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, मंडल प्रभारी आदित्य साहू, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, लोकसभा प्रभारी सह बोकारो विधायक बिरंचि नारायण, हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल और गढ़वा विधायक सत्येंद्र तिवारी समेत पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहेंगे.

जानकारी के अनुसार, सीएम सड़क मार्ग से दोपहर एक बजे चतरा पहुंचेंगे. कार्यक्रम को लेकर सभा स्थल पर पार्टी नेताओं द्वारा व्यापक पैमाने पर तैयारी की गई है. कार्यक्रम स्थल पर जनसभा को लेकर मंच बनाया गया है.

कई अन्य भी करेंगे नामांकन
चतरा संसदीय क्षेत्र से टिकट की आस लगाए दो अन्य दिग्गज भी आज अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से निराश राजेंद्र साहू के अलावा विश्व हिंदू परिषद के नेता नंद लाल केसरी भी नामांकन दाखिल करेंगे. दोनों दिग्गज अंतिम दिन ही पर्चा दाखिल करेंगे. इनके अलावा पूर्व सांसद धीरेंद्र अग्रवाल समेत करीब डेढ़ दर्जन निर्दलीय और अन्य दलों के प्रत्याशियों के भी नामांकन करेंगे.

सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध
अंतिम दिन के नामांकन के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने भी कमर कस रखी है. नामांकन के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन ना हो इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर कार्यक्रम स्थलों और निर्वाचन कार्यालय के चारों तरफ व्यापक पैमाने पर सुरक्षा बलों की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा निर्वाचन कार्यालय के साथ-साथ विभिन्न पार्टियों द्वारा आयोजित सभा स्थल पर सादे लिबास में भी महिला और पुरुष सुरक्षा बलों की तैनाती करने का निर्देश जारी किए गए हैं.

चतरा: चौथे चरण के मतदान के नामांकन के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी सुनील सिंह अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास और पर्यटन मंत्री अमर बाउरी समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.

बिरजू तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, बीजेपी

सीएम रघुवर दास नामांकन के बाद सदर थाना मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा नेताओं ने बताया कि इस मौके पर सीएम के अलावे संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, मंडल प्रभारी आदित्य साहू, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, लोकसभा प्रभारी सह बोकारो विधायक बिरंचि नारायण, हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल और गढ़वा विधायक सत्येंद्र तिवारी समेत पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहेंगे.

जानकारी के अनुसार, सीएम सड़क मार्ग से दोपहर एक बजे चतरा पहुंचेंगे. कार्यक्रम को लेकर सभा स्थल पर पार्टी नेताओं द्वारा व्यापक पैमाने पर तैयारी की गई है. कार्यक्रम स्थल पर जनसभा को लेकर मंच बनाया गया है.

कई अन्य भी करेंगे नामांकन
चतरा संसदीय क्षेत्र से टिकट की आस लगाए दो अन्य दिग्गज भी आज अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से निराश राजेंद्र साहू के अलावा विश्व हिंदू परिषद के नेता नंद लाल केसरी भी नामांकन दाखिल करेंगे. दोनों दिग्गज अंतिम दिन ही पर्चा दाखिल करेंगे. इनके अलावा पूर्व सांसद धीरेंद्र अग्रवाल समेत करीब डेढ़ दर्जन निर्दलीय और अन्य दलों के प्रत्याशियों के भी नामांकन करेंगे.

सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध
अंतिम दिन के नामांकन के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने भी कमर कस रखी है. नामांकन के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन ना हो इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर कार्यक्रम स्थलों और निर्वाचन कार्यालय के चारों तरफ व्यापक पैमाने पर सुरक्षा बलों की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा निर्वाचन कार्यालय के साथ-साथ विभिन्न पार्टियों द्वारा आयोजित सभा स्थल पर सादे लिबास में भी महिला और पुरुष सुरक्षा बलों की तैनाती करने का निर्देश जारी किए गए हैं.

Intro:भाजपा प्रत्याशी समेत दिग्गजों का नामांकन आज, सीएम करेंगे शिरकत

चतरा : चौथे चरण के मतदान के नामांकन के अंतिम दिन आज भाजपा के चतरा लोकसभा प्रत्याशी सिटिंग सांसद सुनील सिंह नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास व पर्यटन मंत्री अमर बाउरी समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। नामांकन के बाद सदर थाना मैदान में आयोजित जनसभा से सीएम समेत अन्य नेता चुनावी शंखनाद करेंगे। भाजपा नेताओं ने बताया कि इस मौके पर सीएम के अलावे संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, मंडल प्रभारी आदित्य साहू, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, लोकसभा प्रभारी सह बोकारो विधायक बिरंचि नारायण, हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल व गढ़वा विधायक सत्येंद्र तिवारी समेत पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहेंगे। जानकारी के अनुसार सीएम सड़क मार्ग से दोपहर एक बजे चतरा पहुंचेंगे। कार्यक्रम को लेकर सभा स्थल पर पार्टी नेताओं द्वारा व्यापक पैमाने पर तैयारी की गई है। कार्यक्रम स्थल पर जनसभा को लेकर मंच बनाया गया है।

दो अन्य भाजपाई भी करेंगे नामांकन

चतरा संसदीय क्षेत्र से टिकट की आस लगाए दो भाजपाई दिग्गज भी आज अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। पार्टी से टिकट नहीं मिलने से निराश लातेहार के जिला परिषद उपाध्यक्ष सह पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र साहू के अलावे विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता नंद लाल केसरी ने भाजपा के विरुद्ध चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा की है। उक्त दोनों दिग्गज भी आज नामांकन के अंतिम दिन पर्चा दाखिल करेंगे। इनके अलावे पूर्व सांसद धीरेंद्र अग्रवाल समेत करीब डेढ़ दर्जन निर्दलीय व अन्य दलों के प्रत्याशियों के भी नामांकन करने की सूचना है।

सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध

अंतिम दिन के नामांकन के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने भी कमर कस रखी है। नामांकन के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन ना हो इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर कार्यक्रम स्थलों व निर्वाचन कार्यालय के इर्द-गिर्द व्यापक पैमाने पर सुरक्षा बलों की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा निर्वाचन कार्यालय के साथ-साथ विभिन्न पार्टियों द्वारा आयोजित सभा स्थल पर सादे लिबास में भी महिला व पुरुष सुरक्षा बलों की तैनाती करने का निर्देश जारी किया गया है।

बाईट 01 : बिरजू तिवारी - प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भाजपा।


Body:na


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.