ETV Bharat / state

चतरा: बाइक सवार ने पुलिस अधिकारी को मारी टक्कर, वाहन जांच के दौरान हुआ हादसा - चतरा में वाहन जांच अभियान

चतरा में वाहन जांच अभियान के दौरान एक अनियंत्रित बाइक सवार ने पुलिस अधिकारी को टक्कर मार दिया. इस हादसे में पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.

Bike rider hit police officer during vehicle checking in chatra
पुलिस अधिकारी को मारी टक्कर
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 6:45 PM IST

चतरा: इटखोरी थाना के सामने वाहन जांच अभियान के दौरान एक अनियंत्रित बाइक सवार ने थाना में कार्यरत सहायक पुलिस अवर निरीक्षक राधेश्याम तिवारी को ड्यूटी के दौरान टक्कर मार दिया. इस हादसे में सहायक पुलिस अवर निरीक्षक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हादसा के बाद अन्य अधिकारियों और जवानों ने आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.

Bike rider hit police officer during vehicle checking in chatra
पुलिस अधिकारी को मारी टक्कर

ये भी पढ़ें-चतरा: वज्रपात की चपेट में आने से महिला की मौत, पोस्टमार्टम के लिए खटिया से ले जाया गया शव

जानकारी के मुताबिक सहायक अवर निरीक्षक दलबल के साथ थाना के सामने सड़क पर वाहन जांच कर रहे थे. इस दौरान इटखोरी बाजार की ओर से एक बाइक पर दो युवक तेजी और लापरवाही के साथ चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी, जिसके बाद पीछे बैठा एक युवक मौका का फायदा उठाकर भाग गया. वहीं, बाइक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. बाइक सवार की पहचान टोनाटांड गांव निवासी गौरव सिंह के रूप में की गई है. थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, फरार युवक को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

चतरा: इटखोरी थाना के सामने वाहन जांच अभियान के दौरान एक अनियंत्रित बाइक सवार ने थाना में कार्यरत सहायक पुलिस अवर निरीक्षक राधेश्याम तिवारी को ड्यूटी के दौरान टक्कर मार दिया. इस हादसे में सहायक पुलिस अवर निरीक्षक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हादसा के बाद अन्य अधिकारियों और जवानों ने आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.

Bike rider hit police officer during vehicle checking in chatra
पुलिस अधिकारी को मारी टक्कर

ये भी पढ़ें-चतरा: वज्रपात की चपेट में आने से महिला की मौत, पोस्टमार्टम के लिए खटिया से ले जाया गया शव

जानकारी के मुताबिक सहायक अवर निरीक्षक दलबल के साथ थाना के सामने सड़क पर वाहन जांच कर रहे थे. इस दौरान इटखोरी बाजार की ओर से एक बाइक पर दो युवक तेजी और लापरवाही के साथ चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी, जिसके बाद पीछे बैठा एक युवक मौका का फायदा उठाकर भाग गया. वहीं, बाइक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. बाइक सवार की पहचान टोनाटांड गांव निवासी गौरव सिंह के रूप में की गई है. थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, फरार युवक को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.