ETV Bharat / state

चतराः भारतीय मजदूर संघ ने श्रम सुधार विधेयक का किया विरोध, सौंपा ज्ञापन - चतरा में भारतीय मजदूर संघ का विरोध प्रदर्शन

चतरा में भारतीय मजदूर संघ ने श्रम सुधार विधेयक 2020 के विरोध में समाहरणालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही साथ विधेयक में सुधार की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की.

भारतीय मजदूर संघ ने श्रम सुधार विधेयक 2020 का किया विरोध
भारतीय मजदूर संघ ने श्रम सुधार विधेयक 2020 का किया विरोध
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 1:32 AM IST

चतरा: जिले में भारतीय मजदूर संघ ने श्रम सुधार विधेयक 2020 का विरोध किया. इस सुधार विधेयक के विरोध में संघ के सदस्यों ने जिला संगठन मंत्री ओम प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में बुधवार को समाहरणालय के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान सदस्यों ने श्रम सुधार विधेयक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही साथ विधेयक में सुधार की मांग को लेकर पीएम के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.

किसान विरोधी बिल

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संगठन मंत्री ओम प्रकाश वर्मा ने बताया कि श्रम सुधार विधेयक के IR कोड 2020 और OHS कोड 2020 श्रम विरोधी हैं. यह विधेयक मजदूरों के हित में नहीं है. इस विधेयक के चलते श्रमिकों को कंपनियों के मालिक के रहमो करम पर जीना पड़ेगा. मजदूर अपने मांगों को लेकर हड़ताल भी नहीं कर पाएंगे, यहां तक की उन्हें अपनी शिकायतें और मांग के लिए आवाज उठाने में दिक्कत आएगी.

ये भी पढ़ें-भारत खुलकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ

मजदूरों के 12 घंटे काम कराने का प्रावधान

संगठन मंत्री ओम प्रकाश वर्मा ने कहा कि ये सभी कोड मजदूरों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. इसमें मजदूरों को 12 घंटे काम करने का प्रावधान किया गया है. सामाजिक सुरक्षा को शामिल नहीं किया गया है. कंपनी जब चाहेगी तब मजदूरों को निकाल सकती है, यही कारण है कि उन्होंने पीएम से उपरोक्त कोड में श्रमिक विरोधी नीतियों को हटाते हुए श्रमिकों के हित में संशोधन करने की मांग की है.

चतरा: जिले में भारतीय मजदूर संघ ने श्रम सुधार विधेयक 2020 का विरोध किया. इस सुधार विधेयक के विरोध में संघ के सदस्यों ने जिला संगठन मंत्री ओम प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में बुधवार को समाहरणालय के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान सदस्यों ने श्रम सुधार विधेयक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही साथ विधेयक में सुधार की मांग को लेकर पीएम के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.

किसान विरोधी बिल

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संगठन मंत्री ओम प्रकाश वर्मा ने बताया कि श्रम सुधार विधेयक के IR कोड 2020 और OHS कोड 2020 श्रम विरोधी हैं. यह विधेयक मजदूरों के हित में नहीं है. इस विधेयक के चलते श्रमिकों को कंपनियों के मालिक के रहमो करम पर जीना पड़ेगा. मजदूर अपने मांगों को लेकर हड़ताल भी नहीं कर पाएंगे, यहां तक की उन्हें अपनी शिकायतें और मांग के लिए आवाज उठाने में दिक्कत आएगी.

ये भी पढ़ें-भारत खुलकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ

मजदूरों के 12 घंटे काम कराने का प्रावधान

संगठन मंत्री ओम प्रकाश वर्मा ने कहा कि ये सभी कोड मजदूरों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. इसमें मजदूरों को 12 घंटे काम करने का प्रावधान किया गया है. सामाजिक सुरक्षा को शामिल नहीं किया गया है. कंपनी जब चाहेगी तब मजदूरों को निकाल सकती है, यही कारण है कि उन्होंने पीएम से उपरोक्त कोड में श्रमिक विरोधी नीतियों को हटाते हुए श्रमिकों के हित में संशोधन करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.