चतरा: जिले में भारतीय मजदूर संघ ने श्रम सुधार विधेयक 2020 का विरोध किया. इस सुधार विधेयक के विरोध में संघ के सदस्यों ने जिला संगठन मंत्री ओम प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में बुधवार को समाहरणालय के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान सदस्यों ने श्रम सुधार विधेयक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही साथ विधेयक में सुधार की मांग को लेकर पीएम के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
किसान विरोधी बिल
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संगठन मंत्री ओम प्रकाश वर्मा ने बताया कि श्रम सुधार विधेयक के IR कोड 2020 और OHS कोड 2020 श्रम विरोधी हैं. यह विधेयक मजदूरों के हित में नहीं है. इस विधेयक के चलते श्रमिकों को कंपनियों के मालिक के रहमो करम पर जीना पड़ेगा. मजदूर अपने मांगों को लेकर हड़ताल भी नहीं कर पाएंगे, यहां तक की उन्हें अपनी शिकायतें और मांग के लिए आवाज उठाने में दिक्कत आएगी.
ये भी पढ़ें-भारत खुलकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ
मजदूरों के 12 घंटे काम कराने का प्रावधान
संगठन मंत्री ओम प्रकाश वर्मा ने कहा कि ये सभी कोड मजदूरों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. इसमें मजदूरों को 12 घंटे काम करने का प्रावधान किया गया है. सामाजिक सुरक्षा को शामिल नहीं किया गया है. कंपनी जब चाहेगी तब मजदूरों को निकाल सकती है, यही कारण है कि उन्होंने पीएम से उपरोक्त कोड में श्रमिक विरोधी नीतियों को हटाते हुए श्रमिकों के हित में संशोधन करने की मांग की है.