चतरा: जिले में सक्रिय अपराधिक गिरोह के विरुद्ध पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रतापपुर थाना पुलिस ने आपराधिक गिरोह नवनिर्माण सेना उर्फ बाबा गिरोह के सरगना अशोक महतो को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. अपराधी की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव से हुई है. लेकिन अशोक महतो प्रतापपुर थाना क्षेत्र के चंद्रीकला गांव का रहने वाला है.
गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने कार्बाइन नुमा दो देशी कट्टा, एक मिक्स राउंड रिवाल्वर, सात जिंदा कारतूस, प्लैक पल्सर बाइक, चितकबरा पाउच, गिरोह का हस्तलिखित पर्चा और विभिन्न कंपनियों के चार मोबाईल फोन जब्त किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी विगत तीस वर्षों से अपराध की दुनिया में सक्रिय है. वह हत्या के एक मामले में राजस्थान में 11 वर्षों की सजा काट चुका है.
ये भी पढ़ें- एमजीएम ने ताक पर रखा WHO का नियम, एक ही रास्ते से आते हैं कोरोना संक्रमित और आम मरीज
एसडीपीओ ने बताया कि लंबे समय तक प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सली संगठन में सक्रिय अशोक वर्तमान में अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर संगठन को छोड़कर नवनिर्माण सेना उर्फ बाबा गिरोह नामक आपराधिक गिरोह बनाकर झारखंड-बिहार सिमा क्षेत्र में लगातार लूट, हत्या, डकैती, मारपीट, बैंक डकैती और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.
साथ ही उन्होंने बताया कि गिरोह में सक्रिय अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर भी अभियान चलाया जा रहा है. अपराधी की गिरफ्तारी थाना प्रभारी पीसी सिन्हा के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान हुई है.