चतरा: जिले के टंडवा कोयलांचल क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने एक बार फिर से दस्तक देना शुरू कर दिया है. सीसीएल की अम्रपाली परियोजना क्षेत्र के कोयद गांव में अपराधियों ने एक बोलेरो को आग के हवाले कर दिया. जबकि 27 दिसंबर को ही अज्ञात अपराधियों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसकी तफ्तीश पुलिस कर रही है.
दहशत फैलाने की कोशिश
हालांकि पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं, जिससे क्षेत्र में और भय और दहश्त बढ़ने की संभावना है. सूत्रों का कहना है कि वाहन में आग लगाने से पहले अपराधी आधुनिक कंपनी के लिफ्टर अशोक साव को तलाश कर रहे थे. जिस बोलेरो में आग लगाई गई वो अशोक साव का है. वह आम्रपाली के आधुनिक कंपनी में लिफ्टर का काम करता है. अपराधियों ने घटना के बाद एक हस्तलिखित पर्चा छोड़ा है. जिसमें लिखा है कि सुजीत सिन्हा के बगैर आदेश से काम करने वालों का ऐसा ही परिणाम होगा.
ये भी पढ़ें- विधानसभा में पास हुआ दूसरा सप्लीमेंट्री बजट, जेएनयू और जामिया में छात्रों पर हुए हमले से जुड़ा निंदा प्रस्ताव पास
व्यवसायियों में हड़कंप
सभी कोल व्यवसायियों, डीओ होल्डरों और ट्रांसपोर्टरों को भेंट करने के बाद ही काम करने की नसीहत दी है. घटना आग की तरह पूर क्षेत्र में फेल गई और कोल व्यवसायियों, डीओ होल्डरों और ट्रांसपोर्टरों लिफ्टर में हड़कंप मचा है. घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.