चतरा: आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने जिले के पत्थलगड़ा और टंडवा प्रखंड में सिमरिया विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी मनोज चंद्रा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि गांव की सरकार बनाने के लिए पार्टी कृत संकल्पित है. भाजपा से कोई रिश्ता झारखंड प्रदेश में बेरोजगारी और स्वाभिमान की कीमत पर नहीं हो सकता है.
बदलेगा झारखंड के विकास का परिवेश
सुदेश महतो ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा, कांग्रेस और जेएमएम के लिए यह भीड़ हो सकती है, आजसू के लिए यह परिवार है. इसी परिवार की सेवा करने के लिए वे आए हैं. सुदेश महतो ने कहा कि आजसू पार्टी सत्ता में आई तो हर प्रखंड में महाविद्यालय खुलेंगे, शिक्षा का स्तर बढ़ेगा और लड़कियों की विदाई मैट्रिक तक नहीं ग्रेजुएशन के बाद होगी. उन्होंने कहा कि अब गांव में ही बेटा और बेटी पढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार का फैसला गांव में पीपल की छांव में होगा. आजसू पार्टी झारखंड के विकास के परिवेश को बदलेगी. सुदेश ने कहा कि उनके लिए मंदिर और मस्जिद दोनों गरीब हैं. वे गरीबों की सेवा करने के लिए मैदान में आए हैं.
यह भी पढ़ें- CM ने कोडरमा में चुनावी जनसभा को किया संबोधित, कहा- निर्दलीयों को वोट देकर अपने मत को न करें बर्बाद
प्रधानमंत्री पर कटाक्ष
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि जब अयोध्या मंदिर पर फैसला आया तो प्रधानमंत्री का ट्विटर पर कोई बयानबाजी नहीं, लेकिन जब मोदी झारखंड आते हैं तो मंदिर पर चर्चा करते हैं. झारखंड में भाजपा को वोट मांगना है तो रघुवर दास के नाम पर मांगे. यहां रघुवर ने 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था, 4 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है.