ETV Bharat / state

चतरा में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने की चुनावी सभा, कहा- BJP से नहीं है कोई रिश्ता - सुदेश महतो ने चतरा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया

चतरा में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सिमरिया विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी मनोज चंद्रा के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि गांव की सरकार बनाने के लिए पार्टी संकल्पित है और उनका भाजपा से कोई रिश्ता नहीं है.

चतरा में आजसू सुप्रीमो ने की चुनावी सभा, कहा- BJP से नहीं है कोई रिश्ता
सुदेश महतो
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 10:13 PM IST

चतरा: आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने जिले के पत्थलगड़ा और टंडवा प्रखंड में सिमरिया विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी मनोज चंद्रा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि गांव की सरकार बनाने के लिए पार्टी कृत संकल्पित है. भाजपा से कोई रिश्ता झारखंड प्रदेश में बेरोजगारी और स्वाभिमान की कीमत पर नहीं हो सकता है.

देखें वीडियो

बदलेगा झारखंड के विकास का परिवेश

सुदेश महतो ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा, कांग्रेस और जेएमएम के लिए यह भीड़ हो सकती है, आजसू के लिए यह परिवार है. इसी परिवार की सेवा करने के लिए वे आए हैं. सुदेश महतो ने कहा कि आजसू पार्टी सत्ता में आई तो हर प्रखंड में महाविद्यालय खुलेंगे, शिक्षा का स्तर बढ़ेगा और लड़कियों की विदाई मैट्रिक तक नहीं ग्रेजुएशन के बाद होगी. उन्होंने कहा कि अब गांव में ही बेटा और बेटी पढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार का फैसला गांव में पीपल की छांव में होगा. आजसू पार्टी झारखंड के विकास के परिवेश को बदलेगी. सुदेश ने कहा कि उनके लिए मंदिर और मस्जिद दोनों गरीब हैं. वे गरीबों की सेवा करने के लिए मैदान में आए हैं.

यह भी पढ़ें- CM ने कोडरमा में चुनावी जनसभा को किया संबोधित, कहा- निर्दलीयों को वोट देकर अपने मत को न करें बर्बाद

प्रधानमंत्री पर कटाक्ष

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि जब अयोध्या मंदिर पर फैसला आया तो प्रधानमंत्री का ट्विटर पर कोई बयानबाजी नहीं, लेकिन जब मोदी झारखंड आते हैं तो मंदिर पर चर्चा करते हैं. झारखंड में भाजपा को वोट मांगना है तो रघुवर दास के नाम पर मांगे. यहां रघुवर ने 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था, 4 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है.

चतरा: आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने जिले के पत्थलगड़ा और टंडवा प्रखंड में सिमरिया विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी मनोज चंद्रा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि गांव की सरकार बनाने के लिए पार्टी कृत संकल्पित है. भाजपा से कोई रिश्ता झारखंड प्रदेश में बेरोजगारी और स्वाभिमान की कीमत पर नहीं हो सकता है.

देखें वीडियो

बदलेगा झारखंड के विकास का परिवेश

सुदेश महतो ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा, कांग्रेस और जेएमएम के लिए यह भीड़ हो सकती है, आजसू के लिए यह परिवार है. इसी परिवार की सेवा करने के लिए वे आए हैं. सुदेश महतो ने कहा कि आजसू पार्टी सत्ता में आई तो हर प्रखंड में महाविद्यालय खुलेंगे, शिक्षा का स्तर बढ़ेगा और लड़कियों की विदाई मैट्रिक तक नहीं ग्रेजुएशन के बाद होगी. उन्होंने कहा कि अब गांव में ही बेटा और बेटी पढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार का फैसला गांव में पीपल की छांव में होगा. आजसू पार्टी झारखंड के विकास के परिवेश को बदलेगी. सुदेश ने कहा कि उनके लिए मंदिर और मस्जिद दोनों गरीब हैं. वे गरीबों की सेवा करने के लिए मैदान में आए हैं.

यह भी पढ़ें- CM ने कोडरमा में चुनावी जनसभा को किया संबोधित, कहा- निर्दलीयों को वोट देकर अपने मत को न करें बर्बाद

प्रधानमंत्री पर कटाक्ष

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि जब अयोध्या मंदिर पर फैसला आया तो प्रधानमंत्री का ट्विटर पर कोई बयानबाजी नहीं, लेकिन जब मोदी झारखंड आते हैं तो मंदिर पर चर्चा करते हैं. झारखंड में भाजपा को वोट मांगना है तो रघुवर दास के नाम पर मांगे. यहां रघुवर ने 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था, 4 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है.

Intro:चतरा में आजसू सुप्रीमो ने की चुनावी सभा, कहा भाजपा से नहीं है कोई रिश्ता

चतरा: आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने चतरा जिले के पत्थलगड़ा और टंडवा प्रखंड में सिमरिया विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी मनोज चंद्रा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गांव की सरकार बनाने के लिए पार्टी कृत संकल्पित है। भाजपा से कोई रिश्ता झारखंड प्रदेश में बेरोजगारी व स्वाभिमान के कीमत पर नहीं हो सकता है। अब जनता के विश्वास पर गांव की सरकार चलेगी।

बाईट---- आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतोBody:सुदेश महतो ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस और जेएमएम के लिए भीड़ हो सकती है। आजसू के लिए यह परिवार है। इसी परिवार की सेवा करने के लिए वे आए हैं। सुदेश महतो ने कहा कि आजसू पार्टी सत्ता में आई तो हर प्रखंड में महाविद्यालय खुलेंगे। शिक्षा का स्तर बढ़ेगा और लड़कियों की विदाई मैट्रिक तक नहीं ग्रेजुएशन के बाद होगी। अब गांव में ही बेटा और बेटी पढ़ेंगे। आजसू पूरे परिवेश को बदलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार फैसला व निर्णय गांव में पीपल की छांव में होगी। आजसू पार्टी झारखंड के विकास के परिवेश को बदलेगी। हमारे लिए मंदिर और मस्जिद दोनों गरीब हैं। वे गरीबों की सेवा करने के लिए मैदान में आए हैं। Conclusion:उन्होंने कहा कि जब अयोध्या मंदिर पर फैसला आए तो प्रधानमंत्री का ट्विटर की इस समस्या पर कोई बयानबाजी नहीं लेकिन जब मोदी झारखंड आते हैं तो मंदिर पर चर्चा करते हैं। झारखंड में भाजपा को वोट मांगना है तो रघुवर दास के नाम मांगे। यहां रघुवर ने 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था। 4 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है। इस मौके पर सिमरिया से पार्टी प्रत्याशी मनोज चंद्रा ने कहा कि सिमरिया की भौगोलिक स्थिति अलग है। यहां कई समस्याएं हैं। समग्र विकास के लिए चुनावी मैदान में हैं। सभा को राधाकृष्ण किशोर ने भी संबोधित किया। इस मौके जनसभा में भाजपा, राजद, कांग्रेस, झारखंड विकास मोर्चा सहित अन्य दलों से 50 से अधिक लोग आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी प्रत्याशी ने सभी को माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता दी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.