चतरा: जिले के सिमरिया में दो स्कूली बच्चों की मौत के बाद सिमरिया विधायक किशुन दास सबानो और फतहा गांव पहुंचे. इस दौरान विधायक ने बच्चों के परिजनों से मुलाकात की और परिजनों से घटना की जानकारी ली. उन्होंने बच्चों के परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव सरकार से मदद दिलाने का भरोसा दिया.
शिक्षकों को फटकार
वहीं, विधायक उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय जाकर स्कूल की विधि व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान शिक्षकों की लापरवाही पर डांट फटकार लगाई और भविष्य में इस तरह की घटना नहीं होने की चेतावनी दी. विधायक ने शिक्षकों से कहा कि अगर दूसरी बार लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई की जाएगी. विधायक ने अपने मद से स्कूल में शौचालय और चहारदीवारी निर्माण कराने की घोषण की.
ये भी पढ़ें- बड़े काम का है 112 नंबर, बटन दबाते ही आपके तक मदद के लिए पहुंच जाएगी पुलिस
नदी में डूबने से दो स्कूली बच्चों की हुई थी मौत
बता दें कि सोमवार को फतहा गांव स्थित भेलवा नदी में डूबने से दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी. जिसमें फतहा गांव के 8 वर्षीय अवैस रजा और सबानो गांव का 13 वर्षीय आशिफ अंसारी था.