चतरा: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन है. इस दौरान चतरा जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड में प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल लेंबोइया पहाड़ी मंदिर में बगैर अनुमति के लॉकडाउन का उल्लंघन कर शादी करने और समारोह में भाग लेने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.
50 लोगों पर प्राथमिकी
बता दें कि पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन समेत 50 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्र ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. क्षेत्र में धारा 144 लगा हुआ है और सभी तरह के आयोजन पर पाबंदी है. ऐसी स्थिति में लेंबोइया पहाड़ी मंदिर में शादी और समारोह आयोजित कर लोगों ने कानून हाथ में लिया है. पुलिस ने वर-वधू सहित लड़का और लड़की पक्ष, पंडित समेत 50 लोगों पर धारा 188, 268, 269 और 270 के तहत मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें- होम्योपैथ से होगा कोविड-19 का इलाज! कोरोना के जंग में मिला बड़ा हथियार
लोगों में हड़कंप
पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. सभी आरोपी ग्राम तेतरिया, सिंघानी और शीतलपुर के रहने वाले हैं.