ETV Bharat / state

ETV BHARAT IMPACT: पत्थर माफिया के विरुद्ध वन विभाग की कार्रवाई, 8 ट्रैक्टर पत्थर जब्त

author img

By

Published : Apr 19, 2020, 6:19 PM IST

Updated : May 25, 2020, 5:34 PM IST

एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. चतरा में सक्रिय पत्थर माफियाओं और तस्करों के विरुद्ध वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है.

ETV BHARAT IMPACT
पत्थर माफिया के विरुद्ध कार्रवाई

चतरा: जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. जिले में सक्रिय पत्थर माफियाओं और तस्करों के विरुद्ध वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. वनरक्षी रूपलाल यादव के नेतृत्व में टीम ने छापामारी करते हुए चतरा वन क्षेत्र के दरियातू पंचायत अंतर्गत कमात गांव के जंगल स्थित पहाड़ से करीब 08 ट्रैक्टर अवैध पत्थर जब्त किया है.

पत्थर को कब्जे में लेकर वन विभाग की टीम गिद्धौर ले गई. गौरतलब है कि ईटीवी भारत में पत्थरों की अवैध तस्करी की खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद दक्षिणी वन प्रमंडल के वन प्रमंडल पदाधिकारी काली किंकर ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया था. जिसके बाद वनरक्षी टीम मौके पर पहुंची थी.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के साइड इफेक्ट: नहीं ठीक हो रहे एसी, कूलर और फ्रीज, मैकेनिक और टेक्नीशियन भी हैं लॉक

डीएफओ ने बताया कि वनों और वन्य प्राणियों की सुरक्षा के प्रति वन विभाग कृतसंकल्पित है. किसी भी परिस्थिति में वनों की सुरक्षा से खिलवाड़ की इजाजत नहीं है. उन्होंने बताया कि किसने इतने वृहत पैमाने पर पत्थरों का अवैध उत्खनन किया है, इसकी पड़ताल करते हुए ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कर्मियो के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

चतरा: जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. जिले में सक्रिय पत्थर माफियाओं और तस्करों के विरुद्ध वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. वनरक्षी रूपलाल यादव के नेतृत्व में टीम ने छापामारी करते हुए चतरा वन क्षेत्र के दरियातू पंचायत अंतर्गत कमात गांव के जंगल स्थित पहाड़ से करीब 08 ट्रैक्टर अवैध पत्थर जब्त किया है.

पत्थर को कब्जे में लेकर वन विभाग की टीम गिद्धौर ले गई. गौरतलब है कि ईटीवी भारत में पत्थरों की अवैध तस्करी की खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद दक्षिणी वन प्रमंडल के वन प्रमंडल पदाधिकारी काली किंकर ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया था. जिसके बाद वनरक्षी टीम मौके पर पहुंची थी.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के साइड इफेक्ट: नहीं ठीक हो रहे एसी, कूलर और फ्रीज, मैकेनिक और टेक्नीशियन भी हैं लॉक

डीएफओ ने बताया कि वनों और वन्य प्राणियों की सुरक्षा के प्रति वन विभाग कृतसंकल्पित है. किसी भी परिस्थिति में वनों की सुरक्षा से खिलवाड़ की इजाजत नहीं है. उन्होंने बताया कि किसने इतने वृहत पैमाने पर पत्थरों का अवैध उत्खनन किया है, इसकी पड़ताल करते हुए ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कर्मियो के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 25, 2020, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.