ETV Bharat / state

चर्चित सुखदेव और आजाद हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली, तीन महीने पहले हुई थी दोनों की हत्या

चतरा में सुखदेव उरांव और आजाद हत्याकांड में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. तीन महीने पहले दोनों की हत्या की गई थी. इस मामले में डीजीपी ने एसपी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं मिला है.

accused-still-absconding-in-sukhdev-and-azad-murder-case-in-chatra
सुखदेव और आजाद हत्याकांड
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 4:41 PM IST

चतरा: चर्चित सुखदेव उरांव और आजाद हत्याकांड में सिमरिया पुलिस का हाथ अब भी खाली है. घटना के लगभग तीन महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है. आजाद और सुखदेव उरांव के परिजन लगातार पुलिस से हत्यारों को गिरफ्तार करने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई की है. सिमरिया पुलिस के वरीय अधिकारी महीनों बाद भी हत्यारों को गिरफ्तार करने के बजाय जांच के नाम पर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. इस मामले में अब पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं.

देखें पूरी खबर

सुखदेव उरांव का गला रेत कर हत्या

सुखदेव उरांव का सबानो के जंगल में गला रेत कर हत्या कर दी गई थी, जबकि डाड़ी गांव के एक पुराने और जर्जर कुएं से आजाद का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया था. हत्यारों की गिरफ्तारी में देरी और वारदात की गुत्थी सुलझाने में उलझी सिमरिया पुलिस के हाईटेक सर्विलांस सिस्टम हत्यारों की योजना के सामने फिसड्डी साबित हो रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीजीपी ने संज्ञान लेते हुए चतरा एसपी ऋषभ झा को आवश्यक निर्देश दिए थे, बावजूद आजतक इस दिशा में कोई कारगर पहल नहीं कि गई है.

इसे भी पढे़ं: चतराः पुलिस ने सुलझाई मोनी कुमारी मर्डर केस की गुत्थी, हत्यारे को किया गिरफ्तार

जल्द होगा मामले का उद्भेदन

सिमरिया के एसडीपीओ वचन देव कुजूर ने बताया कि डबल मर्डर में सिमरिया पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है, कई लोगों से इस मामले में पूछताछ भी की गई है, अज्ञात मामला दर्ज होने के कारण पुलिस के हाथ अब तक कोई अहम सुराग नहीं लगे हैं, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

चतरा: चर्चित सुखदेव उरांव और आजाद हत्याकांड में सिमरिया पुलिस का हाथ अब भी खाली है. घटना के लगभग तीन महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है. आजाद और सुखदेव उरांव के परिजन लगातार पुलिस से हत्यारों को गिरफ्तार करने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई की है. सिमरिया पुलिस के वरीय अधिकारी महीनों बाद भी हत्यारों को गिरफ्तार करने के बजाय जांच के नाम पर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. इस मामले में अब पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं.

देखें पूरी खबर

सुखदेव उरांव का गला रेत कर हत्या

सुखदेव उरांव का सबानो के जंगल में गला रेत कर हत्या कर दी गई थी, जबकि डाड़ी गांव के एक पुराने और जर्जर कुएं से आजाद का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया था. हत्यारों की गिरफ्तारी में देरी और वारदात की गुत्थी सुलझाने में उलझी सिमरिया पुलिस के हाईटेक सर्विलांस सिस्टम हत्यारों की योजना के सामने फिसड्डी साबित हो रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीजीपी ने संज्ञान लेते हुए चतरा एसपी ऋषभ झा को आवश्यक निर्देश दिए थे, बावजूद आजतक इस दिशा में कोई कारगर पहल नहीं कि गई है.

इसे भी पढे़ं: चतराः पुलिस ने सुलझाई मोनी कुमारी मर्डर केस की गुत्थी, हत्यारे को किया गिरफ्तार

जल्द होगा मामले का उद्भेदन

सिमरिया के एसडीपीओ वचन देव कुजूर ने बताया कि डबल मर्डर में सिमरिया पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है, कई लोगों से इस मामले में पूछताछ भी की गई है, अज्ञात मामला दर्ज होने के कारण पुलिस के हाथ अब तक कोई अहम सुराग नहीं लगे हैं, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.