ETV Bharat / state

चतरा में एसीबी के हत्थे चढ़ा घूसखोर मनरेगा जेई, 10 हजार रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट - Jharkhand News

चतरा में एसीबी की टीम ने घूस लेते मनरेगा जेई निजामुद्दीन को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. जेई कुआं निर्माण का एमबी बुक करने के नाम पर एक महिला से 10 हजार रुपए घूस ले रहा था.

ACB team arrested MNREGA JE
ACB team arrested MNREGA JE
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 2:26 PM IST

चतरा: जिला में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम (ACB Team) ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने कुआं निर्माण का एमबी बुक करने के नाम पर घूस लेने वाले मनरेगा जूनियर इंजीनियर को रंगे हाथ पकड़ा है. घूस लेने वाले मनरेगा जेई निजामुद्दीन को शहर के बिंड मोहल्ला इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है. एसीबी एसपी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

इसे भी पढ़ें: एसीबी की विशेष अदालत ने आरोपी को सुनाई डेढ़ साल कैद की सजा, विवाह प्रमाण पत्र बनाने को लेकर मांग था एक हजार घूस

एसीबी एसपी ने दी ये जानकारी: दरअसल, जूनियर इंजीनियर निजामुद्दीन (MNREGA JE) कुआं निर्माण का एमबी बुक करने के नाम पर एक महिला से दस हजार रुपए घूस ले रहा था. महिला सिमरिया प्रखंड के सबानो पंचायत के गोवाकला गांव की रहने वाली है. एसीबी के अनुसार शिकायतकर्ता से जेई ने कूप निर्माण के पेमेंट के लिये एमबी बुक करने के बदले 15 हजार रुपये की मांग की थी. गिरफ्तार जेई शहर के बिंड मोहल्ला इलाके का ही रहने वाला है. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम जेई को अपने साथ हजारीबाग ले गई है, जहां पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा. मनरेगा जेई की गिरफ्तारी से जिला में हड़कंप मच गया है.

चतरा: जिला में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम (ACB Team) ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने कुआं निर्माण का एमबी बुक करने के नाम पर घूस लेने वाले मनरेगा जूनियर इंजीनियर को रंगे हाथ पकड़ा है. घूस लेने वाले मनरेगा जेई निजामुद्दीन को शहर के बिंड मोहल्ला इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है. एसीबी एसपी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

इसे भी पढ़ें: एसीबी की विशेष अदालत ने आरोपी को सुनाई डेढ़ साल कैद की सजा, विवाह प्रमाण पत्र बनाने को लेकर मांग था एक हजार घूस

एसीबी एसपी ने दी ये जानकारी: दरअसल, जूनियर इंजीनियर निजामुद्दीन (MNREGA JE) कुआं निर्माण का एमबी बुक करने के नाम पर एक महिला से दस हजार रुपए घूस ले रहा था. महिला सिमरिया प्रखंड के सबानो पंचायत के गोवाकला गांव की रहने वाली है. एसीबी के अनुसार शिकायतकर्ता से जेई ने कूप निर्माण के पेमेंट के लिये एमबी बुक करने के बदले 15 हजार रुपये की मांग की थी. गिरफ्तार जेई शहर के बिंड मोहल्ला इलाके का ही रहने वाला है. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम जेई को अपने साथ हजारीबाग ले गई है, जहां पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा. मनरेगा जेई की गिरफ्तारी से जिला में हड़कंप मच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.