चतरा: भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो हजारीबाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी किशोर कौशल के निर्देश पर तीन हजार रुपये घूस लेते टंडवा थाना के एएसआई केशव कुमार शर्मा को रंगे हाथ थाना परिसर से गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें: गंगा नदी पर डॉक्यूमेंट्री बनाएगी केंद्रीय नमामि गंगे टीम, अंतरराष्ट्रीय फलक पर साहिबगंज को मिलेगी पहचान
एएसआई ने मिश्रौल गांव निवासी राजेश कुमार नामक शख्स से मारपीट के एक मामले की केस डायरी में मदद के नाम पर पांच हजार रुपया घूस मांगा था. इसकी शिकायत पीड़ित ने एसीबी हजारीबाग में की थी. शिकायत के बाद एसपी के निर्देश पर टीम ने टंडवा थाना में यह कार्रवाई की है.
थाना परिसर में एसीबी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. एएसआई को दबोचने के बाद एसीबी की टीम उसे अपने साथ हजारीबाग ले गई. जानकारी के अनुसार एसीबी के हत्थे चढ़ा सहायक पुलिस अवर निरीक्षक केशव कुमार शर्मा ने बतौर घूस पांच हजार रुपये की मांग की थी. जिसके बाद अग्रिम तौर पर तीन हजार रुपया घूस ले रहा था.