चतरा: जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई है. एसीबी के अधिकारियों ने ब्लॉक अकाउंट मैनेजर शंभू कुमार को चार हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ब्लॉक अकाउंट मैनेजर शंभू कुमार की गिरफ्तारी चतरा के इटखोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से हुई है. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ब्लॉक अकाउंट मैनेजर को अपने साथ हजारीबाग ले गई है. टीम में एसीबी के डीएसपी सादिक अनवर रिजवी आदि मौजूद थे.
बिल पास करने के नाम पर 25 हजार रुपए मांग रहा था रिश्वतः बताया जाता है कि ब्लॉक अकाउंट मैनेजर शंभू कुमार ममता वाहन का बिल पास करने के नाम पर वाहन मालिक से रिश्वत मांग रहा था. बिल पास करने के एवज में वाहन मालिक से 25 हजार रुपए की डिमांड की थी.
ममता वाहन मालिक ने की थी एसीबी से शिकायतः इसकी शिकायत इटखोरी थाना क्षेत्र के लोरम गांव निवासी वाहन मालिक पन्नालाल ने एसीबी से की थी. उन्होंने बताया कि विभाग में उनका काफी बकाया हो गया था. इस कारण उन्होंने राशि की भुगतान के लिए ब्लॉक अकाउंट मैनेजर शंभू कुमार से संपर्क किया था. इस पर शंभू कुमार करीब 25 हजार रुपए बिल भुगतान करने के एवज में मांग रहा था.
एसीबी ने रंगेहाथ आरोपी को किया गिरफ्तारः वाहन मालिक पन्नालाल की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम एक्टिव हो गई और रिश्वतखोर ब्लॉक अकाउंट मैनेजर शंभू कुमार को रंगेहाथ गिरफ्तार करने के प्लान तैयार किया. एसीबी ने वाहन मालिक को पैसा देने के लिए ब्लॉक अकाउंट मैनेजर के पास भेज दिया. इसी क्रम में जैसे ही ब्लॉक अकाउंट मैनेजर पैसा लेने लगा वहां पर पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने उसे रंगेहाथ धर दबोचा. बताया जाता है कि आरोपी अकाउंट मैनेजर हजारीबाग के पेलावल थाना क्षेत्र अंतर्गत छड़वा का रहने वाला है.