चतराः एसीबी लगातार भ्रष्ट लोगों पर कार्रवाई कर रही है. आए दिन राज्य के विभिन्न जिलों में एसीबी की कार्रवाई के बारे में सुनने को मिलती है. भ्रष्ट सरकारी अधिकारी और कर्मचारी एसीबी के हत्थे चढ़ते हैं. ऐसी ही एक कार्रवाई चतरा में हुई. जहां बाल विकास परियोजना कार्यालय की पर्यवेक्षिका को एसीबी ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. मामला पोषाहार राशि से जुड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः Chatra News: चतरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चार भाकपा माओवादी गिरफ्तार
दरअसल भ्रष्टाचार के विरुद्ध एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने चतरा में बड़ी कार्रवाई की. एसीबी ने जिले के इटखोरी बाल विकास परियोजना कार्यालय की पर्यवेक्षिका उर्मिला कुमारी को 75 सौ रुपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड अंतर्गत कुब्बा आंगनबाड़ी सेविका मीना बाला और मरंगा आंगनबाड़ी सेविका बबीता देवी की संयुक्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी की ट्रैप टीम ने पर्यवेक्षिका को पकड़ा है.
टीम का नेतृत्व कर रहे एसीबी डीएसपी सादिक अनवर रिजवी ने बताया कि पोषाहार राशि का वाउचर जमा करने के नाम पर आंगनबाड़ी सेविकाओं से पर्यवेक्षिका उर्मिला कुमारी ने पैसे की मांग की थी. जिसकी शिकायत सेविकाओं ने संयुक्त रूप से एसीबी में लिखित तौर पर की थी. शिकायत मिलने पर उसकी जांच की गई. जिसके बाद एसीबी की गठित स्पेशल टीम ने जाल बिछाकर पर्यवेक्षिका को घूस की राशि के साथ रंगे हाथ दबोचा है. पर्यवेक्षिका उर्मिला कुमारी की गिरफ्तारी इटखोरी स्थित कार्यालय कक्ष से हुई है. गिरफ्तारी के बाद पर्यवेक्षिका को एसीबी की टीम अपने साथ हजारीबाग ले गई. भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते की इस कार्रवाई से जिले के भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मच गया है.