चतरा: जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र में लापरवाही में एक युवक की जान चली गई. हंटरगंज के केदली गांव निवासी सरदार संतोष सिंह नामक युवक अचानक बीमार पड़ गए. जिसके बाद उसके परिजन आनन-फानन में उसे स्वास्थ्य उप-केंद्र ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दवा देकर घर भेज दिया. लेकिन घर पहुंचने के बाद युवक की स्थिति और भी बिगड़ गई.
हद तो तब हो गई जब युवक की स्थिति बिगड़ता देख उसके परिजन पूजा-पाठ कर उसे ठीक करने की बात कह कर डॉक्टर के पास नहीं ले गए. जिस कारण देखते-देखते युवक की तड़प-तड़प कर मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि सुबह उठने के बाद संतोष पेट में दर्द की शिकायत और उल्टी होने की बात कह रहा था. जिसके बाद अस्पताल में चिकित्सकों ने लो बीपी की शिकायत बता कर उसे घर भेज दिया.
ये भी पढ़ें- भारत-चीन सीमा पर जवानों की शहादत पर बोलीं राज्यपाल, कहा- देश उनकी वीरता पर गर्व करता है
घर में उसकी स्थिति और बिगड़ गई तो परिजनों को लगा कि पूजा-पाठ करने से ठीक हो जाएगा. लेकिन पूजा-पाठ से पहले ही संतोष ने दर्द से दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची हंटरगंज थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों के बयान के अलावे पुलिस हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है.