चतरा: जिले में कोरोना का कहर निरंतर जारी है. दिन प्रतिदिन जिले में हो रहे कोरोना विस्फोट से लोग दहशत में हैं. इस बार जिले में बैंकों को वैश्विक महामारी ने अपने चपेट में लिया है. जिला मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है. बैंक के छह कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके पूर्व भी बैंक की सुरक्षा में तैनात चार सुरक्षाकर्मी पॉजिटिव पाए गए थे.
ये भी पढ़ें: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि, झारखंड के बीजेपी नेताओं ने किया ट्वीट
कुल मिलाकर बैंक के 10 कर्मी अबतक पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव पाए गए सभी बैंककर्मी होम कोरोंटाइन में हैं. ऐसे में एक क्लर्क के भरोसे एसबीआई की मुख्य शाखा चल रही है. एक ही स्टाफ कभी दौड़कर कैस काउंटर में काम करता है तो कभी चेक और कभी अन्य फाइलें संभालता है. ऐसे में उत्पन्न स्थिति को लेकर बैंक में जहां एक ओर इकलौते क्लर्क की परेशानी बढ़ी हुई है. वहीं, ग्राहकों को भी परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है.
चतरा में कोरोना वायरस केस
बता दें कि चतरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 502 है. वहीं, जिले में 413 लोग कोरोना वायरस से स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, जिले में 1 की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 89 है. झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. रविवार को कुल 967 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 30,178 पहुंच गया है. इनमें कुल 20,136 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 318 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक राज्य में कुल 5,66,504 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 66.72% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.05% हो गई है.